गुना में कोतवाली थानाक्षेत्र की सरस्वती विहार कालोनी में करीब एक महिला की गला रेतकर हत्या मामले में पुलिस ने पर्दा फाश कर लिया है। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि महिला का लिव-इन पाटर्नर ही था। जो कि उसके साथ दो सालों से रह रहा था। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार 17 मई की रात फरियादी जितेंद्र पुत्र स्व. प्रेमनारायण अहिरवार निवासी ग्राम धमनार हाल मुकाम सरस्वती विहार कालोनी द्वारा कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह काम से बाजार गया था। रात करीब 9.30 बजे वापस घर पहुंचा, तो उसकी मां किरण बाई अहिरवार उम्र 42 साल मृत अवस्था में फर्श पर पड़ी हुई मिली। उनके गले पर किसी धारदार हथियार से चोट होकर खून निकल रहा था।
इस पर तत्काल कोतवाली से पुलिस की एक टीम घटनास्थल पहुंची और बारीकी से मौका मुआयना किया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। साथ ही कोतवाली थाने में हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। वहीं पुलिस अधीक्षक राकेश सगर ने वारदात को गंभीरता से लेकर एएसपी विनोद कुमार के मार्गदर्शन और सीएसपी श्वेता गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित की गई। साथ ही आरोपित की गिरफ्तार पर अपनी ओर से दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया।
मृतका के पति प्रेमनारायण अहिरवार की 10-12 साल पहले मौत हो चुकी है। लगभग दो साल पहले वह केदारीलाल धाकड़ निवासी ग्राम खर्राखेड़ा थाना बमोरी के साथ पत्नी के रूप में गुना की सरस्वती विहार कालोनी में किराए से रह रही थी। इससे शक की सुई मृतका के लिव-इन पार्टनर केदारीलाल धाकड़ की ओर घूमी। वहीं मुखबिर से मिली सूचना पर कोतवाली पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई कर प्रकरण के संदेही आरोपित केदारीलाल को रसीद कालोनी में रेलवे पटरी के पास से हिरासत में ले लिया गया। उसने पूछताछ में किरणबाई अहिरवार की हत्या करना स्वीकार किया।
और बताया कि वह पिछले दो साल से किरण बाई के साथ रह रहा था एवं परिवार का खर्चा भी उठा रहा था। किरण बाई द्वारा उस पर स्वयं का अलग मकान बनवाने का दबाव बनाया जा रहा था अन्यथा एवं उसे दुष्कृत्य के मामले में फंसाने की धमकी देकर बार-बार रुपयों की मांग कर परेशान किया जा रहा था। इससे परेशान होकर उसने किरण बाई के गले पर चाकू से बार कर उसकी हत्या कर दी। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया है।