जबलपुर में मंगलवार को घूस लेते रंगे हाथों पकड़े गए जीएसटी टीम के 4 बड़े अधिकारियों के घर और कार्यालय से 83.26 लाख कैश मिला है। सीबीआई आज यानी बुधवार को कपिल कांबले सहित चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी। गौरतलब है कि जबलपुर के जीएसटी दफ्तर में मंगलवार शाम सीबीआई की टीम पहुंची जहां पर कपिल कांबले सहित अधीक्षक सौमेन गोस्वामी, इंस्पेक्टर विकास गुप्ता, प्रदीप हजारी, वीरेंद्र जैन को रंगे हाथों एक दमोह के नोहटा के दुकानदार से 7 लाख घूस लेते रंगे हाथों पकडा।
सुबह से चल रही जांच
CBI की टीम ने जबलपुर GST कार्यालय में बुधवार सुबह से ही कार्रवाई शुरु कर दी। चारों आरोपियों के अलग – अलग ठिकानों से करीब 83.26 लाख नगद कैश बरामत किया है। जानकारी के मुताबिक इन अधिकारियों ने अपने घरों में 62.29 लाख रुपए जमा कर रखे थे। ऑफिस में 20.97 लाख रुपए रखे थे।
क्या है पूरा मामला
मध्यप्रदेश के दमोह के नोहटा की एक पान मसाला फैक्ट्री को 2 साल पहले सीज किया गया था। और इसे रिलीज करने के लिए 1 करोड़ की राशि की मांग की थी बाद में 35 लाख में मामला तय हुआ। गोदाम मालिक बाकि की राशि दे चुका था और आखिरी किश्त देने के लिए मंगलवार को गया था , और सीबीआई की टीम ने चारों अधिकारिओं को धर दबोचा।
167