भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल बुधवार को फिर मध्यप्रदेश के चुनाव प्रचार पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री सागर के बड़तूमा में बनाए जा रहे संत रविदास मंदिर प्रांगण में जनसभा को संबोधित करने के बाद हरदा जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात प्रधानमंत्री भोपाल पहुंचेंगे और यहां पार्टी प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में राजभवन से नानके पेट्रोल पंप तक करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे।
मंगलवार सुबह भाजपा मीडिया सेंटर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश में नई सरकार बनने के 100 दिन में करीब सवा लाख करोड़ से अधिक की सौगातें दे चुके हैं। कल 24 अप्रैल को मध्यप्रदेश में फिर रिकॉर्ड बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी दो जनसभाओं को संबोधित करने के पश्चात भोपाल में रोड शो करेंगे।
प्रधानमंत्री का रोड शो ऐतिहासिक होगा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भोपाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो ऐतिहासिक होगा। यहां हर समाज वर्ग के लोगों, महिलाओं और अन्य गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक संगठनों और अन्य संगठनों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भव्य स्वागत किया जाएगा। मध्यप्रदेश की भाजपा की नई सरकार के सौ दिन में पार्वती-काली सिंध-चंबल नदी परियोजना और केन-बेतवा परियोजना की सौगात मोदी जी ने दी है। केंद्र ने सब क्षेत्रों समान समान रूप से विकास में सौगात दी है। साढ़े 15 हजार करोड़ रुपए रेलवे के विकास पर एमपी में खर्च हो रहा है। आईटी से इंडस्ट्री, कृषि समेत सभी सेक्टर में विकास के लिए संसाधन केंद्र की ओर से मिल रहा है।
कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सभी तरह के संसाधनों पर हक देश के सभी वर्ग के लोगों का है। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपना जो घोषणा पत्र जारी किया है उसमें स्पष्ट उल्लेख किया है कि देश के संसाधनों पर पहला हक विशेष वर्ग के लोगों का है। इसके लिए देश के सभी वर्गों से कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए।