Home » MP के 6 लोकसभा सीटों पर मतदान, छिंदवाड़ा महापौर बोले कांग्रेस को वोट करो, ब्यौहारी के एक गांव में मतदान का बहिष्कार

MP के 6 लोकसभा सीटों पर मतदान, छिंदवाड़ा महापौर बोले कांग्रेस को वोट करो, ब्यौहारी के एक गांव में मतदान का बहिष्कार

भोपाल। मध्यप्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर आज शुक्रवार को मतदान हो रहा है। जिन लोकसभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है, उनमें सीधी, शहडोल, जबलपुर, बालाघाट, मंडला और छिंदवाड़ा शामिल हैं। इन छह सीटों में छिंदवाड़ा सबसे हॉट सीट बनी हुई है, क्योंकि यहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ और भाजपा से विवेक बंटी साहू मैदान में हैं। सीधी लोकसभा क्षेत्र के शहडोल जिले के ब्यौहारी विधानसभा के एक गांव में मतदान का बहिष्कार किए जाने की जानकारी मिली है। ग्रामीणों का आरोप है कि जगल से सटा होने के कारण गांव में आए दिन टाइगर का मूवमेंट रहता है। आए दिन वन विभाग और जिला प्रशासन को शिकायत करने के बाद भी कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है, जिस कारण मतदान नहीं करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि प्रशासनिक अधिकारी गांव पहुंचकर मतदाताओं से चर्चा कर रहे हैं।

भाजपा प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 28 पर काबिज है और छिंदवाड़ा में इस लोकसभा चुनाव में जीतने की पूरी रणनीति लगा दी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर आधुनिक राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी यहां रोड शो कर चुके हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद करीब आठ बार छिंदवाड़ा लोकसभा का दौरा कर चुके हैं।

छिंदवाड़ा के महापौर का वीडियो वायरल- कहा कांग्रेस को वोट दो

चौरई से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह और छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके भी कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं। हालांकि आज छिंदवाड़ा महापौर का एक वीडियो आज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रहे हैं कि गत दिनों मैंने एक पार्टी ज्वाइन की थी, जिसको लेकर मुझे घुटन हो रही है। इधर आज सुबह सात बजे से सभी छह लोकसभ क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। नक्सल प्रभावित बालाघाट की परसवाड़ा, लांजी सहित तीन तहसील के क्षेत्रों में मतदान शाम चार बजे संपन्न होगा, बाकी जगह शाम छह बजे तक मतदान होगा।

भारत निर्वाचन आयोग के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुरू के दो घंटे में करीब 16 प्रतिशत मतदान हुआ है, इसके बाद मतदान की प्रक्रिया सामान्य गति से चल रही है। दोपहर में धूप अधिक होने के कारण मतदान की रफ्तार धीमी होने की संभावना है। वहीं शाम को मतदान की गति फिर से तेज होने की संभावना जताई जा रही है। जबलपुर, छिंदवाड़ा सहित कई जिलों में मतदान की प्रक्रिया शुरू होते की कुछ ईवीएम में समस्या आई, जिन्हें निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद बदला गया है। वहीं कुछ स्थानों पर तकनीकी व्यवधान के कारण मतदान में देरी हुई।

नवविवाहिता, युवा व बुजुर्ग पहुंच रहे मतदान करने

मतदान करने लोगों का उत्साह देखा जा रहा है। मंडला लोकसभा क्षेत्र में आने वाले नरसिंपुर जिले के गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र में एक नवविवाहिता ससुराल के लिए विदा होने से पहले अपने पति के साथ मतदान करने पहुंची। वह यहां की बेटी है और बीती रात ही उसकी शादी हुई है। आज सुबह मतदान करने के बाद वह ससुराल के लिए विदा हुई। वहीं बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, छिंदवाड़ा सहित आदिवासी अंचल में बुजुर्गों में मतदान को लेकर उत्साह देखा गया।

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd