- डोभाल ने म्यांमार में हिंसा और अस्थिरता को लेकर भारत की चिंताओं पर प्रकाश डाला।
- म्यांमार में जारी हिंसा को लेकर भारत की चिंताओं से अवगत कराया।
नई दिल्ली । राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल म्यांमार दौरे पर है। उन्होंने म्यांमार के समकक्ष एडमिरल मो आंग से मुलाकात की। डोभाल ने म्यांमार में हिंसा और अस्थिरता को लेकर भारत की चिंताओं पर प्रकाश डाला। वह फिलहाल बिम्सटेक समूह के सदस्य देशों के सुरक्षा प्रमुखों की बैठक में भाग लेने के लिए म्यांमार की राजधानी नेपीडॉ में हैं। बता दें कि म्यांमार में 2021 में तख्तापलट के बाद से ही वहां लोकतंत्र की बहाली को लेकर व्यापक विरोध प्रदर्शन जारी है। म्यांमार के कई इलाकों में सैन्य जुंटा और प्रतिरोध बलों के बीच झड़प देखी जा रही है। प्रतिरोधी बलों ने कई इलाकों में कब्जा कर लिया है।
म्यांमार में जारी हिंसा से भारत चिंतित
ऐसा बताया जा रहा है कि डोभाल और आंग ने सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर बात की। इसी के साथ डोभाल ने अपने समकक्ष को म्यांमार में जारी हिंसा को लेकर भारत की चिंताओं से अवगत कराया। दरअसल, नागालैंड और मणिपुर समेत भारत के अन्य पूर्वोत्तर राज्यों के साथ म्यांमार 1,640 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है। प्रतिरोध बलों ने म्यांमार के ज्यादातर इलाकों में कब्जा कर लिया है।