Home » विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ ने OTT प्लैटफॉर्म पर बजाया डंका, ZEE5 पर अबतक की सबसे ज्यादा देखने वाली फिल्म

विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ ने OTT प्लैटफॉर्म पर बजाया डंका, ZEE5 पर अबतक की सबसे ज्यादा देखने वाली फिल्म

दिसंबर 2023 में आई विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ ने सिनेमाघरों मे बहुत शानदार कमाई की थीं। जिसमें अभिनेता विक्की कौशल के साथ फातिमा सना शेख, मोहम्मद जीशान अय्यूब और सान्या मल्होत्रा मुख्य किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म के हिट होने के साथ-साथ विक्की कौशल को भी खूब पसंद किया गया था। ‘सैम बहादुर’ ने भारत में 94 करोङ और दुनियाभर में 130 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही थी। आपको बता दें, बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ से हुई थी।

OTT प्लेटफार्म पर फिल्म हुई रिलीज:

‘सैम बहादुर’ की सिनेमाघरों में शानदार परफॉरमेंस के बाद यह फिल्म ओटीटी प्लैटफ़ॉर्म पर रिलीज हो गई है। रिलीज के साथ हीं, यह फिल्म ZEE5 पर यह अब तक की सबसे ज्यादा देखने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म को ना केवल भारत मे बल्कि अन्य देशों में भी पसंद किया जा रहा है। ZEE5 ने अभी तक ग्लोबल व्यूअर का खुलासा नहीं किया है। लेकिन जानकारी के मुताबिक, इसे 190 देशों मे देखा गया है। यह भारत के बाद अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात और कनाडा सबसे ज्यादा देखने वाली फिल्म बन गई है।

गौरतलब है, फिल्म ने दक्षिण एशिया-केंद्रित क्षेत्रों में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है। साथ हीं, सनी देओल की ‘गदर 2’ और  मनोज बाजपेयी की ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ जैसी 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी पछाड़ दिया है। यह फिल्म 26 जनवरी अथवा गणतंत्र दिवस के मौके पर ZEE5 ओटीटी पर रिलीज हुई थी।

क्या है फिल्म की कहानी:-

‘सैम बहादुर’ फिल्म की कहानी भारत के पहले फील्ड मार्शल के जीवन पर आधारित है। जिसमे सैम मानेकशॉ के 4 दशक तक भारतीय सेना में शामिल रहने और फिर भारत के पहले फील्ड मार्शल बनने तक की जर्नी को दिखाया गया है। इस फिल्म मे विक्की कौशल ने सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया है। जिसका निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है।

by Anupam Tiwari

sam bahadurvicky kaushalZEE5 Sam bahadur high ranked movie

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd