Home » WPL 2024: विमेंस प्रीमियर लीग का हुआ आगाज, कार्तिक आर्यन ने डांस फ्लोर पर मचाया धमाल

WPL 2024: विमेंस प्रीमियर लीग का हुआ आगाज, कार्तिक आर्यन ने डांस फ्लोर पर मचाया धमाल

महिला क्रिकेटरों की बहुचर्चित लीग विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का आगाज आज आखिरकार हो गया है। इस लीग के लिए स्टेडियम और इसमें हिस्सा लेने वाली सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। शुक्रवार को लीग के शुरू होने से पहले इसका दमदार एंथम रिलीज कर दिया गया है। इस लीग की ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत में अभिनेता कार्तिक आर्यन के डांस पर्फोमंस्की साथ हुई। इस ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान, टाइगर श्रॉफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कार्तिक आर्यन और शाहिद कपूर जैसे कई दिग्गज सितारे परफॉर्म करेंगे।

वहीं इससे पहले, विमेंस प्रीमियर लीग ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से इस लीग का एंथम सॉन्ग रिलीज किया है। इस सॉन्ग का टाइटल ‘नहीं महलों की रानी, है झांसी की क्वीन्स हम’ रखा गया है। सॉन्ग का टाइटल काफी दमदार है और महिलाओं की मजबूत शक्ति को दिखाता है।

आपको बता दें, महिला प्रीमियर लीग का दूसरा संस्करण है। इस सीजन के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (पिछले संस्करण के दो फाइनलिस्ट) आमने-सामने होंगे। टूर्नामेंट में एलिमिनेटर और फाइनल समेत 22 मैच खेले जाएंगे। जिसमें पांच टीमें, ग्रुप चरण के बाद शीर्ष क्रम की टीम फाइनल में जाती है, जबकि अगली दो टीमें शोडाउन क्लैश में जगह बनाने के लिए एलिमिनेटर खेलती हैं। अंतिम दो को बाहर कर दिया गया है।

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd