Home » Bhopal: चौबीस घंटे में आवारा कुत्तों ने 41 लोगों को काटा, नगर निगम सक्रिय, धरपकड़ हुई तेज 

Bhopal: चौबीस घंटे में आवारा कुत्तों ने 41 लोगों को काटा, नगर निगम सक्रिय, धरपकड़ हुई तेज 

भोपाल। राजधानी में आवारा कुत्तों ने इस समय जमकर आतंक मचाया हुआ है। गत दिनों अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में तीन आवारा कुत्तों द्वारा 6 माह के मासूम को नोंच कर मार डालने की घटना के बाद अवधपुरी में भी तीन वर्ष के मासूम को कुत्तों ने काटा। शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार को आवारा कुत्तों ने तीन साल के एक मासूम सहित करीब चार लोगों को काटा। मंगलवार को बीते 24 घंटे में भोपाल शहर में आवारा कुत्तों ने 40 से अधिक लोगों को काटा है।

यह आंकड़ा भोपाल के जेपी अस्पताल, हमीदिया व अन्य अस्पतालों में डॉग बाइट का इंजेक्शन लगवाने पहुंचे लोगों से प्राप्त हुआ है। इधर मंगलवार को आवारा कुत्तों से निपटने संबंधी बैठक के बाद भोपाल महापौर ने कहा कि हादसा हो जाता है तो वह मीडिया में खूब हाईलाईट होता है, लेकिन नगर निगम द्वारा आवारा कुत्तों को लेकर की जा रही कार्रवाई को कोई नहीं दिखाता व बताता। इधर आवारा कुत्तों की धरपकड़ का विरोध और निगम अमले से झूमाझटकी करने वाले तीन कुत्ता मालिकों के खिलाफ शाहपुरा पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को बीते 24 घंटे के दौरान भोपाल शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में 40 से अधिक लोगों को आवारा कुत्तों ने काट लिया है।

जय प्रकाश चिकित्सालय में सुबह से ही कुत्ते के काटने पर लगने वाले इंजेक्शन को लगवाने के लिए लोगों की लाइन लगी हुई थी। भोपाल नगर निगम का अमला जब शाहपुरा क्षेत्र में आवारा कुत्तों को पकडऩे पहुंचा तो तीन कुत्ता मालिक विरोध करने पहुंच गए। दरअसल पालतू कुत्तों को भी लोगों ने खुले में छोड़ रखा था। नगर निगम की कार्रवार्ई का विरोध करने वाले बिंदुघाट पांडे, अंकित मिश्रा और श्वेता मिश्रा के खिलाफ पुलिस ने निगम अमले की शिकायत पर मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। भोपाल में अब तक दस से अधिक लोगों के खिलाफ आवारा कुत्तों की धरपकड़ का का विरोध करने पर प्रकरण दर्ज हो चुका है।

नसबंदी अभियान तेज करेगा नगर निगम

भोपाल में कुत्तों के काटने की बढ़ती घटनाओं के बीच मंगलवार को महापौर मालती राय ने डॉग सेल की बैठक बुलाई। इसमें कुत्तों की नसबंदी अभियान को तेज करने के साथ ही कई विषयों पर चर्चा की। भोपाल नगर निगम कुत्तों के नसबंदी अभियान में तेजी लाएगा। साथ ही बीमार और संक्रमित कुत्तों के इलाज पर भी गंभीरता से काम किया जाएगा। बैठक में पेट लवर्स के अभियान में बाधा बनने का मुद्दा भी उठा। महापौर मालती राय ने कहा कि नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है, लेकिन पेट लवर्स कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं।

आयोग ने मुख्य सचिव से मांगा जवाब: मप्र मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने प्रदेश के तीन मामलों में संज्ञान लिया है। जिसमें भोपाल जिले के दो मामले शामिल हैं। पहला मामला राजधानी में कुत्तों के काटने से छह माह के मासमू बच्चे की मौत का है। मामले में आयोग ने ने मुख्य सचिव म.प्र.शासन, भोपाल एवं एसीएस, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्रालय, भोपाल को घटना की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही आयोग ने ऐसे मामलों को लेकर पूर्व में अनुसशांओं के बाद भी कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं करने के सम्बन्ध में अधिकारियों से जवाब मांगा है।

आठ साल के बच्चें को कुत्ते ने काटा, प्रकरण दर्ज

हबीबगंज थानांतर्गत साईबाबा नगर में रहने वाले आठ साल के एक बच्चे को पालतू कुत्ते ने काट लिया। बच्चे के पिता ने घटना का विरोध किया तो कुत्ता मालिक भाइयों ने उनके साथ झूमाझटकी कर दी। पुलिस के अनुसार साईबाबा नगर में रहने वाले मो. अनवर अंसारी प्रायवेट काम करते हैं। सोमवार दोपहर करब दो बजे उनका आठ साल का बेटा घर के बाहर था, तभी मोहल्ले रहने वाले ब्रजेश वर्मा के पालतू कुत्ते ने उसे पीछे से काट लिया। अनवर ने जब इसका विरोध किया तो ब्रजेश उनके साथ बदसलूकी करने लगा। सूचना मिलने के बाद बड़े भाई जितेंद्र वर्मा ने भी अनवर के साथ बदसलूकी की। इसके बाद अनवर अंसारी थाने पहुंचकर दोनों भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd