Home » उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

जम्मू और कश्मीर, 16 अक्टूबर 2024: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। यह शपथ ग्रहण समारोह श्रीनगर के राजभवन में आयोजित किया गया, जिसमें जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में बहुमत हासिल किया था, जिसके बाद यह शपथ ग्रहण समारोह हुआ। उमर अब्दुल्ला इससे पहले भी राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और अब यह उनका दूसरा कार्यकाल है। उन्होंने अपने भाषण में राज्य के विकास, शांति और स्थिरता के लिए कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

शपथ ग्रहण समारोह में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। उमर अब्दुल्ला ने अपने संबोधन में कहा, “मैं जम्मू-कश्मीर की जनता का आभारी हूं जिन्होंने मुझे फिर से सेवा करने का अवसर दिया। हमारी प्राथमिकता राज्य में शांति और भाईचारा स्थापित करना, और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करना है।”

उनके साथ कई वरिष्ठ मंत्रियों ने भी शपथ ली, जिनमें उनके कैबिनेट के प्रमुख सहयोगी भी शामिल थे।

SRINAGAR, OCT 16 (UNI):- Omar Abdullah takes oath as the Chief Minister of Jammu and Kashmir at Sher-i-Kashmir International Conference Centre (SKICC), in Srinagar on Wednesday. UNI PHOTO-95U
assembly electionsChief MinisterdevelopmentgovernmentGovernorJammu and KashmirNational Conferenceoath-takingpoliticsSrinagarUmar Abdullah

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd