Home » कश्मीर हमला: लश्कर के संगठन TRF ने ली जिम्मेदारी, 6 मजदूरों की मौत

कश्मीर हमला: लश्कर के संगठन TRF ने ली जिम्मेदारी, 6 मजदूरों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को हुए एक बड़े आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन TRF (द रेजिस्टेंस फ्रंट) ने ली है। इस हमले में कुल 6 मजदूरों की मौत हो गई, जिनमें से 3 बिहार के थे। हमले में कई अन्य घायल भी हुए हैं। आतंकी संगठन TRF ने हमले से पहले रेकी की थी और मजदूरों पर फायरिंग की।

हमला अवंतीपोरा के टनल साइट पर हुआ, जहां ये मजदूर निर्माण कार्य में लगे थे। सोमवार को आतंकियों ने मजदूरों पर अचानक से हमला बोल दिया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। हमले में 6 मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन एक डॉक्टर ने भी अपनी जान गंवा दी।

पुलिस और सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, आतंकवादी भागने में सफल रहे। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया है और आतंकियों की तलाश जारी है।

केंद्र सरकार ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मारे गए मजदूरों के परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। इस घटना ने क्षेत्र में एक बार फिर सुरक्षा की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Jammu and Kashmir incidentJammu and Kashmir newskilling of laborersLashkar-e-Taibapolitical responsesecurity situationTerrorismTRF organizationTRF संगठनआतंकवादजम्मू-कश्मीर घटनाजम्मू-कश्मीर समाचारपुलवामा आतंकी हमलामजदूरों की हत्याराजनीतिक प्रतिक्रियालश्कर-ए-तैयबाशोक संतप्त परिवारPulwama terrorist attackसुरक्षा स्थिति

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd