Home » प्रधानमंत्री मोदी रूस पहुंचे, पुतिन से करेंगे मुलाकात: BRICS समिट में जिनपिंग से 2 साल बाद मुलाकात की संभावना

प्रधानमंत्री मोदी रूस पहुंचे, पुतिन से करेंगे मुलाकात: BRICS समिट में जिनपिंग से 2 साल बाद मुलाकात की संभावना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की यात्रा पर हैं, जहां उनकी आज राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात होगी। कल से शुरू होने वाले BRICS सम्मेलन में पीएम मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से दो साल बाद व्यक्तिगत बातचीत की संभावना है, जो वैश्विक और द्विपक्षीय मुद्दों पर अहम मानी जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की यात्रा पर पहुंचे हैं और आज उनकी मुलाकात रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से होने वाली है। यह मुलाकात दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। पीएम मोदी की यह यात्रा ब्रिक्स (BRICS) सम्मेलन से पहले हो रही है, जो कि कल से शुरू होगा। सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी हिस्सा लेंगे।

पीएम मोदी और शी जिनपिंग की यह मुलाकात खास तौर पर चर्चा में है, क्योंकि दोनों नेताओं के बीच दो साल से कोई व्यक्तिगत बातचीत नहीं हुई है। भारत और चीन के बीच पिछले कुछ समय से तनावपूर्ण संबंध रहे हैं, खासकर सीमा विवाद को लेकर। ऐसे में इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच सीमा मुद्दों पर बातचीत की संभावना जताई जा रही है। इससे पहले दोनों नेताओं की आखिरी मुलाकात 2022 में हुई थी, जब सीमा पर हालात काफी तनावपूर्ण थे। हालांकि, इस बार की मुलाकात को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्मीद है कि इसे सकारात्मक दिशा में लिया जाएगा।

ब्रिक्स सम्मेलन में भारत, रूस, चीन के अलावा ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के नेता भी शामिल होंगे। इस बार सम्मेलन में वैश्विक आर्थिक स्थिति, ऊर्जा संकट, और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष और चीन-अमेरिका तनाव के बीच इस बैठक को वैश्विक संतुलन के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पीएम मोदी की इस यात्रा पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की नजरें टिकी हैं, क्योंकि भारत रूस और चीन के साथ संबंधों को लेकर एक संतुलित नीति अपनाए हुए है।

**Tags:** PM Modi Russia VisitBRICS Leaders SummitBRICS Summit 2024Global IssuesIndia China RelationsIndia Russia RelationsModi in RussiaModi Putin MeetingModi Xi Jinping Meeting

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd