- 30 अगस्त को सरयू एक्सप्रेस मे खुन से लतपत पाईं गई थी महिला हेड कॉन्स्टेबल
- विरोध करने पर महिला कॉन्स्टेब के ऊपर हुआ था जानलेवा हमला
- शुक्रवार को अयोध्या पुलिस और यूपी एसटिफ के साथ मुठभेड़ मे एक आरोपी मारा गया और दो अरोपी हुए घायल
अयोध्या। शुक्रवार सुबह सरयू एक्सप्रेस में महिला हेड कॉन्स्टेबल पर जानलेवा हमले करने के मामले में पुलिस और यूपी एसटिफ ने जॉइंट ऑपरेशन में आरोपी नसीम को एनकाउंटर में मार गिराया गया। उसके दो साथी आजाद और विश्वंभर दयाल भी घायल हुए हैं।उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यूपी सरकार ने आरोपी पर एक लाख रुपए का इनाम भी रखा था।ये लोग ट्रेनों में लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे।आइए जानते है क्या हैं पुरा मामला।
क्या हैं पूरा मामला
दरासल,30 अगस्त को सावन मेले के दौरान सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला सिपाही सुमित्रा पटेल पर हमला हुआ था। और वह लहूलुहान हालत में सीट के नीचे पाई गई थीं। उनके कपड़े अस्त-व्यस्त थे और नाक व सिर से खून बेह रहा था। ट्रेनों में लूटपाट करने वाले तीन अपराधीयों ने ट्रेन में पहले महिला कॉन्स्टेबल से छेड़खानी की थी। फिर विरोध करने पर महिला के ऊपर जानलेवा किया था। महिला सिपाही को गंभीर हालत में आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत ज्यदा गंभीर होने के कारण उन्हे लखनऊ केजीएमयू रेफ़र कर दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। महिला कॉन्स्टेबल अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही थी। ऑपरेशन कर उसकी जान तो बचा ली गई लेकिन उसके सिर में गंभीर चोट आने के कारण वह हफ्ते भर तक बोलने की स्थिति में नहीं थी।
ऐसे में पुलिस के सामने हमलावरों को खोजना मुश्किल होता जा रहा था।लेकिन पुलिस और एसटीएसफ पूरी शिद्दत से लगी रही। सर्विलांस व सीसी कैमरा फुटेज के जरिए अरोपितों को चिह्नित कर पकड़ने की कवायद तीन सप्ताह से चल रही थी। और आज अयोध्या पुलिस और यूपी एसटिफ के द्वरा किेए गए जॉइंट ऑपरेशन मे एक अरोपी को मुठभेड़ के दौरन मार गीराया गया हैं और दो अरोपी घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला आरक्षी के साथ हुई बर्बरता का खुलासा एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस में करेंगे कि किस तरह पूरी वारदात हुई थी।
हाईकोर्ट ने अपनाया सख्त रुख
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी मामले का स्वतः संज्ञान ले लिया इस मामले में हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर ने 3 सितंबर (रविवार) की रात को अपने घर पर एक विशेष अदालत बिठाई और ट्रेन में महिला कॉन्स्टेबल के साथ हुई दरिंदगी को लेकर पहले PIL कराई और फिर इस केस पर देर रात सुनवाई भी की।
(अंजलि रानी)