Home » छापे में मिले सबूत के आधार पर फिर ईडी ने महापौर ढेबर को बुलाया, दफ्तर के बाहर महिलाओं ने किया हंगामा

छापे में मिले सबूत के आधार पर फिर ईडी ने महापौर ढेबर को बुलाया, दफ्तर के बाहर महिलाओं ने किया हंगामा

रायपुर के महापौर एजाज ढेबर को  ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) दफ्तर में बुलाया गया है। मंगलवार को  ईडी के समन पर महापौर प्रवर्तन निदेशालय के रायपुर स्थित दफ्तर पहुंचे। मार्च के महीने में एजाज ढेबर के घर पर  ईडी के अधिकारियों ने छापा भी मारा था। चर्चा है कि कुछ सबूत ईडी के हाथ लगे हैं। इस बारे में महापौर से पूछताछ की जा रही है। हालांकि पहले भी महापौर कह चुके हैं कि ईडी जानबूझकर उन्हें परेशान कर रही है।
एक दिन पहले सोमवार को ही महापौर एजाज ढेबर ने अपना जन्मदिन मनाया, इसके बाद अब पूछताछ के लिए  ईडी के कार्यालय गए हैं। भीतर एजाज ढेबर से पूछताछ जारी है। ये खबर मिलते ही कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर जा पहुंचे। सभी बाहर मौजूद हैं, अंदर अधिकारी महापौर एजाज ढेबर से पूछताछ कर रहे हैं।
महापौर एजाज ढेबर की  ईडी दफ्तर पहुंचते ही एक-एक करके बहुत सारी महिलाएं बाहर जमा हो गईं। सड़क पर ही यह सभी महिलाएं बैठकर धरना देने लगीं। गेट तोड़कर भीतर जाने का प्रयास भी किया। मौके पर बड़ी तादाद में महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है। हंगामा होने की वजह से  ईडी दफ्तर के बाहरी कैंपस के गेट को भी बंद करना पड़ा। लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। दफ्तर के बाहर ही पंडाल लगाकर अब कांग्रेस के कार्यकर्ता धरना दे रहे हैं । महिलाओं ने भी नारेबाजी की।
पिछली बार जब ईडी ने रायपुर महापौर एजाज ढेबर के घर पर छापा मारा तो उन्होंने अफसरों पर परेशान करने का आरोप लगाया था। ढेबर ने तब बताया था कि छत्तीसगढ़ के अंदर  ईडी ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। आईएएस अधिकारी, जनप्रतिनिधि सभी के यहां कार्रवाई की गई। मेरे यहां सुबह 6 बजे तड़के आए। ईडी ने कहा हमारे पास सर्च वारंट है। सर्च वारंट मेरे नाम से, लेकिन मेरे भाई के यहां सर्च किया गया।
महापौर ने कहा था कि मेरे भाई के घर को तहस-नहस कर दिया गया।  ईडी के पास कुछ सबूत हैं, कुछ है तो उसे बताएं, क्या इसलिए छापे पड़ रहे हैं, की कांग्रेस यहां मजबूत है। क्या इसलिए छापे पड़ रहे है पूरे देश में भूपेश बघेल जी मजबूत नेता है।  ईडी ये शो करे के हमारे यहां कितना क्या मिला है। जबरदस्ती परेशान करने के लिए हमको समन सौंपा जा रहा है। अब अगर ईडी ऐसा करेगी तो हम लोग स्पष्ट रूप से सड़क कि लड़ाई लड़ेंगे।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd