Home » 2 हजार की नोट का प्रसार रूकने पर सीएम बघेल का बड़ा बयान कहा- करेंसी से विश्वास हो जाएगा खत्म

2 हजार की नोट का प्रसार रूकने पर सीएम बघेल का बड़ा बयान कहा- करेंसी से विश्वास हो जाएगा खत्म

छत्तीसगढ़ में रिजर्व बैंक की ओर से दो हजार रुपए के नोट का प्रसार रुकने पर जमकर सियायत हो रही है। भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार तंज कसते हुए कहा कि इसमें पहले कहा गया था कि चिप लगा है। इससे काला धन खत्म होगा, लेकिन काला धन खत्म तो नहीं हुआ पर अब ये नोट बंद करा रहे हैं।

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि लाखों रुपए खर्च करके दो हजार के नोट छापा क्यों गया? इसलिए अब करंसी से विश्वास खत्म हो गया है। एक सवाल के जवाब में कहा कि हमारे पास दो हजार के नोट नहीं हैं। बीजेपी जो गाहे-बगाहे बयान देते हैं उनसे पूछिए।

उन्होंने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 500 और 1000 की आप नोटबंदी करते हैं, जीएसटी लाते है, लॉकडाउन करते हैं और अब ईडी और आईटी जैसी तमाम गतिविधियों की वजह से देश के व्यापारी और उद्योगपति देश छोड़कर भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत की करेंसी का विश्वास खत्म हो गया है, 2000 चलेगा या नहीं चलेगा आम आदमी सितंबर महीने तक उसी में उलझे रहेंगे। आरबीआई के नियमानुसार 20 हजार तक के पैसे आप बदल सकते हैं लेकिन एक आदमी एक बार कई बार जा सकता है। मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि हमारे पास 2000 का एक भी नोट नहीं है।

25 मई को दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक, मुख्यमंत्री होंगे शामिल

25 मई को दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक होने वाली है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस बैठक में शामिल होंगे। सीएम ने बताया कि बैठक को लेकर अभी तक उन्हे केवल इतनी ही जानकारी है कि 25 तारीख की शाम को ये बैठक ली जाएगी। जो राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे लेंगे। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के चुनाव खत्म हो चुके हैं और छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। लिहाजा चुनाव के ही मद्देनजर इन राज्यों के नेताओं से बात करने के लिए ये बैठक रखी गयी है।

पाटन में सरकार के भरोसे का सम्मेलन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन में कल भरोसे के सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए उन्होंने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को आमंत्रित किया है लेकिन दोनों काफी व्यस्त हैं। उन्होने कहा कि इस सम्मेलन में मंत्रिमंडल के सारे सदस्य रहेंगे विधानसभा अध्यक्ष मौजूद रहेंगे।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd