दुनियाभर में आपने अलग-अलग त्योहारों पर कई तरह की अनोखी परम्पराओं के बारें सुना होगा लेकिन आज हम आपको छत्तीसगढ़ के एक ऐसे गाँव की अनोखी परम्परा के बारें में बताने जा रहे है। जिसके बारे में जानकर आपको बहुत हैरानी होगी।
जी हाँ, जांजगीर चांपा जिले के लोग नागपंचमी पर एक अनोखी परम्परा को कई सालों से मना रहे है। इस परम्परा में लोग भगवान शिव की पूजा के बाद नाग की तरह कीचड़ में लोटकर फुंफकार मारने लगते है। जिसके बाद बैगा इन लोगों पर मंत्र मारकर ठीक करता है। सावन सोमवार को बैगा ने जैसे ही नागदेवता की पूजा की वैसे ही मांदर, ढोल व झांझ की आवाजें मंदिर परिसर में गूंजी वैसे ही लोग अचानक से उठकर जमीन पर लौट लगाने लगे।
गौरतलब है, जांजगीर गाँव में यह परंपरा महादेव की भक्ति और नागपंचमी पर वर्षों से चली आ रही है। वहीँ इस परम्परा को देखने के लिए लोग यहां दूर-दूर के गाँव से आते है। हालांकि एक मान्यता यह भी है कि इसी वजह से आज तक गाँव में किसी की भी मृत्यु सांप के काटने से नहीं हुई है।