Home » स्वदेश विशेष: कर्नाटक में गांव गांव पूजे जाते हैं हनुमान जी, बने हैं अनेक मंदिर

स्वदेश विशेष: कर्नाटक में गांव गांव पूजे जाते हैं हनुमान जी, बने हैं अनेक मंदिर

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार थम गया है।  यहां सभी 224 सीटों पर एक ही चरण में 10 मई को मतदान होना है और 13 मई को परिणाम भी आ जाएंगे। ऐसे में कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का दांव अब उसे उल्‍टा पड़ता नजर आ रहा है। यहां हनुमान भक्‍तों की संख्‍या करोड़ो में है और उन्‍हें यह बात नागवार गुजरी है कि जिन बजरंगबली को वे अपना आराध्‍य मानते हैं, उन्‍हें मानने एवं उनके नाम से स्‍थापित किए गए बजरंग दल पर कांग्रेस सत्‍ता में आते ही प्रतिबंध लगा देने की बात ही नहीं कह रही बल्‍कि अन्‍य आतंकी चरमपंथी संगठनों के साथ उसकी तुलना भी कर रही है। 

दरअसल, कर्नाटक में हनुमान भक्‍ति का भाव इतना प्रबल है कि यहां के हर गांव के बाहर या किसी भी शहर में प्रवेश करने के पूर्व आपको हनुमान जी का दिव्‍य मंदिर जरूर मिलेगा।  वैसे भी बजरंगबली का जन्‍म स्‍थान पुराणों, वाल्‍मीकि रामायण एवं अन्‍य सनातन हिन्‍दू धार्मिक ग्रंथों में ”कर्नाटक” बताया गया है । वास्‍तव में देश का ”कर्नाटक” ही वह पहला राज्‍य भी है, जहां सेंकड़ों में नहीं बल्‍कि हजारों की संख्‍या में यदि किसी देवता की मूर्तियां स्‍थापित हुईं एवं भव्‍य मंदिर मिलते हैं तो वे श्रीराम भक्‍त हनुमान ही हैं। 

भाजपा सरकार बनवा रही करोड़ों का भव्‍य हनुमान मंदिर, प्रोजेक्‍ट हुआ तैयार 

हनुमान जी के प्रति यहां के लोगों की अपार भक्‍ति को कर्नाटक राज्‍य में पिछले भाजपा शासन के आने के बाद से कुछ गंभीर शोध परक कार्य भी हुआ है। यही कारण है कि कर्नाटक राज्य सरकार ने अपने अधिकारियों को भव्य हनुमान मंदिर बनाने का आदेश दिया है। पिछले दिनों कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई स्‍वयं भी इस प्रोजेक्ट में काफी दिलचस्पी लेते हुए दिखाई दिए हैं। 

कर्नाटक के पर्यटन मंत्री आनंद सिंह कहते हैं कि भगवान हनुमान कर्नाटक में जन-जन के आराध्‍य हैं। इनसे संबंधित प्रोजेक्ट बना है, इसका ब्लूप्रिंट बनकर तैयार है और इसके लिए 100 करोड़ रुपये भी सरकार की ओर से दे दिए गए हैं।  यह मंदिर तुंगभंद्रा नदी के किनारे वर्ल्ड हेरिटेज हंपी से महज 20 किमी की दूरी पर अंजनाद्रि पर्वत पर बनाया जाना प्रस्‍तावि‍त है । मान्‍यता है कि यही वो पर्वत है जहां हनुमान का जन्म हुआ था। 

स्‍थानीय मान्‍यता हनुमानजी करते हैं दुष्‍ट और परा शक्तियों से अपने भक्‍तों की रक्षा 

श्रीराम भक्‍त हनुमान कर्नाटक में घर-घर पूजे जाते हैं, इसलिए कि उनका जन्‍म स्‍थान यह राज्‍य है, देखा जाए तो यह एक तथ्‍य है, इसके अलावा जो बड़ा कारण भी सामने आया है, वह हनुमानजी का संकटमोचन होना और दुष्‍ट एवं परा शक्‍तियों से अपने भक्‍तों की रक्षा करना भी है। यहां ऐसी मान्‍यता आम है कि हनुमान के चरण पकड़े रहो, वे आपके सभी संकटों को हर लेंगे।  इस संबंध में रिसर्च स्‍कॉलर माला एस कहती हैं कि हनुमान जी पॉवरफुल गॉड हैं। इसलिए पूरे कर्नाटक में आप जहां भी जाएंगे आपको कोई अन्‍य देखता मिलें अथवा नहीं बजरंगबली के मंदिर वह भी गांव के बाहर अवश्‍य मिल जाएंगे। 

कर्नाटक वानरों के विशाल साम्राज्य, प्राचीन किष्किंधा का केंद्र 

इस बात की पुख्‍ता पुष्‍ट‍ि जीकेवीके विश्‍वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. सुवर्णा वीसी बेंगलुरु ओर गहराई से कर देती हैं। डॉ. सुवर्णा का कहना है कि भारत में हर ढाई कोस पर वाणी, भूषा एवं संस्‍कृति में बदलाव मिल जाता है। विविध कला-संस्‍कृतियों से आबद्ध भारत में संस्‍कृतिक तौर पर भी राज्‍यों के भीतर अलग-अलक सनातन हिन्‍दू संस्‍कृति के प्रतीक चिन्‍ह, देव स्‍थानों के दर्शन एवं मान्‍यता के साथ उनकी स्‍थापना के अवशेष मिलते हैं। ऐसे में स्‍वभाविक रूप में जब कर्नाटक का जिक्र आता है तो इस राज्‍य को वानरों के विशाल साम्राज्य के रूप में भी जाना जाता है। कर्नाटक में बेल्लारी जिले के हंपी का हनुमान मंदिर यंत्रोद्धारक हनुमान के रूप में विख्‍यात है। मान्‍यताओं के अनुसार यही क्षेत्र प्राचीन किष्किंधा नगरी भी है। रामायण में भी इस स्थान का वर्णन वानरों के स्‍थान के रूप में है। यहां मौजूद कई गुफाएं आज इसका साक्षात प्रमाण हैं। 

श्रीराम जी की यहीं हुई थी हनुमान जी से पहली बार भेंट 

उन्‍होंने बताया कि पीढ़ि‍यों से हम सुनते आ रहे हैं कि हुनमान जी के जन्म स्‍थान किष्किंधा नगरी में ही हनुमान जी और राम जी की पहली बार भेंट हुई थी। मौजूदा दौर में कर्नाटक का कोप्पल और बेल्लारी जिले का क्षेत्र ही तत्‍कालीन किष्किंधा नगरी था। इस स्‍थान पर  हनुमानजी की जन्मस्‍थान अंजनाद्रि पर्वत, ब्रह्माजी का बनाया हुआ पम्पा सरोवर, बाली की गुफा, ऋषम्यूक पर्वत सहित अनेक देव स्‍थान मौजूद हैं। 

डॉ. सुवर्णा यहीं नहीं रुकती वे बताती हैं कि भारतीय हिन्‍दू सांस्‍कृतिक कई ग्रंथों में यह भी उल्‍लेख मिल जाता है कि लंका विजय के पश्‍चात अयोध्‍या वापसी में श्रीराम ने एक रात्रि यहां विश्राम भी किया था। मां सीता को किष्‍किंधा और यहां की तमाम विशेषताओं के बारे में विस्‍तार से बताया था। 

डॉ. सुवर्णा कहती हैं कि यहाँ रचित काव्य “उघथवागलि नम्म चेलुब कन्नड़ नाड” में हुयिलगोलु नारायणराज लिखते हैं कि “” हनुमनुदिसिक नाडु” (जहाँ हनुमान जी का जन्म हुआ) । ये रचना अति प्राचीन है और यह बताने के लिए पर्याप्त कि बजरंगबली का मूल कर्नाटक ही है। 

यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में शामिल है हम्पी 

उल्‍लेखनीय है कि कर्नाटक राज्य के विजयनगर में तुंगभद्रा नदी के तट पर स्थित हम्पी क्षेत्र प्राकृतिक एवं एतिहासिक रूप से अत्‍यधिक सुंदर  है। यहां कई भव्य मंदिर हैं, जिनका अपना विशेष ऐतिहासिक महत्‍व है। इसलिए यह पूरा क्षेत्र खंडहरों समेत यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया गया है।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी का जन्म स्थान भी यहीं आस-पास में है।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd