देशभर में रक्षाबंधन के बाद अब गणेश चतुर्थी को मनाने की तैयारियां शुरू हो गयी है। हर तरफ गणेश प्रतिमाओं से बाजर सज चूका है। लेकिन इस बीच एक खबर आ रही है कि दूध के दामों में बढ़ोतरी की गयी है। इन बढे हुए दामों की कीमत शुक्रवार यानी 1 सितंबर, 2023 से लागू हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, मुंबई मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन की करीब 700 डेयरियों के समूह ने पिछले हफ्ते दूध के दाम बढ़ाने को लेकर एक बैठक की थी। बैठक में चारे और पशु आहार की बढ़ती कीमतों का हवाला देते हुए दूध की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया गया। आर्थिक राजधानी में भैंस के दूध की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी गई है।
डेयरी मालिकों द्वारा भैंस के दूध की थोक कीमत 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने के बाद अब खुदरा में बिकने वाले दूध पर भी असर पड़ेगा। जिसके बाद सितंबर में 2 से 4 रुपए तक बढ़ोतरी के बाद खुदरा बाजार में भैंस का दूध 90 से 95 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच जाएगा।