Home » होलिका दहन की राख से जरूर करें ये उपाएं, धन की होगी अपार वर्षा और खुल जाएंगे बंद किस्मत के ताले

होलिका दहन की राख से जरूर करें ये उपाएं, धन की होगी अपार वर्षा और खुल जाएंगे बंद किस्मत के ताले

होलिका दहन का पर्व सनातन धर्म में बेहद खास माना जाता है। होलिका दहन का पर्व फाल्गुन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है, इस बार होलिका दहन का 24 मार्च रविवार को किया जाएगा और यह दिन इस बार शुभ योग लेकर आ रहा है, यही नहीं इस दिन काफी तंत्र मंत्र से टोने-टोटके किए जाते हैं। औऱ वही तंत्र शास्त्र में होलिका दहन की राख से किए जाने वाले टोटकों के बारे में भी बताया जाता है। आप भी होलिका दहन के दिन होलिका दहन की राख से कुछ टोटके कर के अपने घर में धन धान्य में वृद्धि कर सकते हैं और नकारात्मक शक्तियां दूर कर के सकारात्मक ऊर्जा को घर में ला सकते हैं।

होलिका दहन की राख से किए जाने वाले टोटकों के उपाए

इस टोटके के उपाय से सभी बाधाएं होंगी दूर- होलिका दहन की राख को एक कपड़े में नमक और राई मिला कर घर के किसी भी गुप्त स्थान पर रख देने से घर की सभी नाकारात्मक उर्जा खत्म हो कर सकारात्मक उर्जा का प्रवाह होने लगता है और घर की सभी बाधाएँ दूर हो जाती हैं, और यदि घर में कोई बीमार हो तो एक पूर्णिमा से लेकर दूसरी पूर्णिमा तक माथे पर होलिका की राख लगाने से बीसारी ठीक हो जाती है।

होलिका की राख के इस उपाय से होगा वास्तु दोष दूर-होलिका दहन के दूसरे दिन होलिका की राख को घर कर के सभी हिस्सों में छिड़क देने से वास्तु दोष दूर होतो है और इस के साथ-साथ घर में चल रहे लड़ाई-झगड़े खत्म होकर घर के सदस्यों में प्रेम बड़ने लगता है और इस राख को शरीर पर लगाकर नहाने से ग्रहो में भी सुधार आता हैं।

होलिका की राख के इस उपाय से टोने-टोटके के असर होंगे खत्म- होलिका दहन की राख को शिवलिंग पर चढाने से राहू-केतू की दशा में सुधार होता है और इसी राख को एक ताबीज में बांधकर गले या हाथ में पहनने से नाकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं साथ ही किसी भी टोने-टोटके का असर नबीं होता है, जिससे सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं।

होलिका की राख के इस उपाय से होगी धन की वृद्धि- होलिका की राख को 7 छेद वाले सिक्के के साथ एक लाल रंग के कपड़े के साथ बांधकर अपनी घर की तिजोरी में रखने से धन-सम्पत्ती में वृद्धि होती है।

By Shalini Chourasiya

holi 2024

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd