281
- भविष्य के उज्ज्वल भारत को आकार प्रदान करने में उत्कृष्ट योगदान करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इंदौर । भारत की सबसे बड़ी एल्यूमिनियम उत्पादक कंपनी वेदांता एल्यूमिनियम ने राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए। वेदांता लिमिटेड, झारसुगुडा (ओडिशा) और छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित सहयोगी कंपनी बालको की ओर से आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भविष्य के उज्ज्वल भारत को आकार प्रदान करने में उत्कृष्ट योगदान करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। वेदांता लिमिटेड, झारसुगुडा और सर्बाहल राजकीय हाई स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि झारसुगुडा की जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती पुष्पा मिंज थीं। इस अवसर पर झारसुगुडा के विभिन्न स्कूलों के ऐसे 22 प्रधान पाठक विषिष्ट योगदान, समर्पण व प्रतिबद्धता के लिए सम्मानित हुए जिनके विद्यार्थियों ने इस वर्ष एचएससी परीक्षाओं में ए1 ग्रेड हासिल किए। बालको में विभिन्न विभागों की सहभागिता में ज्ञान साझा करने के सत्रों की श्रृंखला आयोजित की गई। इनके जरिए कर्मचारियों को विभिन्न जानकारियां, श्रेष्ठ कार्यशैली व विशेषज्ञता आदान-प्रदान करने तथा विकास के जीवंत परिवेश को प्रोत्साहित करने के अवसर मिले। बालको ने अपने कर्मचारियों को ऐप्रिसिएशन कार्ड वितरित किए जिन्हें भर कर उन लोगों को आभार स्वरूप भेंट किया गया जिन्होंने उनकी पेशेवर जिंदगी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने बतौर शिक्षक व मार्गदर्शक की भूमिका निभाई।