फार्मा कंपनी मालिक के साथ की थी ठगी, विदेश भागने के फिराक में थे आरोपी
भोपाल। अयोध्या नगर पुलिस ने एक फार्मा कंपनी के मालिक को तीस करोड़ रुपये का लोन दिलाने के बहाने 1.5 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों को इंदौर और देवास से पकड़ा गया है। ठगी के बाद आरोपी विदेश भागने की फिराक में थे, लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। ठगी गई रकम को लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक इस मामले की शिकायत अरेरा कालोनी में रहने वाले सलिल श्रीवास्तव ने की थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि कोविड के बाद वर्ष 2021 में अपने फार्मास्यूटिकल बिजनेस को बढ़ाने के लिए उन्हें 30 करोड़ रुपये की आवश्यकता थी।
इस दौरान उनकी मुलाकात मिनाल निवासी आलोक कुमार खतारे से हुई। आलोक ने अपने साथी गौरव धाकड़ के साथ मिलकर कम ब्याज पर शीघ्र लोन दिलाने और विदेश से प्रायवेट फंडिंग दिलाने की बात कही थी। इसके लिए दोनों ने प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेस के नाम पर उनसे 1.5 करोड़ रुपए महाराष्ट्र और तमिलनाडु के खातों में ट्रांसफर करवाए थे। रुपये ट्रांसफर करने के बावजूद उन्हें तीस करोड़ का लोन नहीं मिला। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।
जांच के दौरान आरोपियों की लोकेशन और तकनीकी जांच के आधार पर पकड़ लिया गया। आरोपी आलोक मिनाल रेसीडेंसी का रहने वाला है और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट का काम करता है, जबकि गौरव तोतला नगर इंदौर का रहने वाला है और साफ्टवेयर कंसल्टेंट है।