- सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्त बाबा का आशीर्वाद लेने ज्योतिर्लिंग भगवान ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में पहुंचे।
खंडवा । खंडवा जिले की धार्मिक तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में सावन मास को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही सावन के पहले सोमवार को सुबह चार बजे से ही बाबा ओंकार के पट खोल दिए गए और आरती की गई। सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्त बाबा का आशीर्वाद लेने ज्योतिर्लिंग भगवान ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में पहुंच चुके थे। मंदिर के पट खुलते ही हर कोई श्रावण मास के पहले सोमवार में बाबा ओंकार के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेने की कोशिश करता दिखाई दे रहा था। हालांकि, दर्शन पूजन का यह सिलसिला सावन के पूरे मास में ही इसी तरह चलता रहेगा और इस दौरान इसी तरह भक्तों का सैलाब यहां उमड़ता रहेगा।
सावन के पहले सोमवार को शाम करीब 4 बजे बाबा ओंकार की सवारी भी निकाली जाएगी, जिसे देखने के लिए भी बड़ी संख्या में बाबा ओंकार के भक्त जुटते हैं। यह सवारी नगर भ्रमण के लिए निकलती है। पूरे सावन मास में ज्योतिर्लिंग भगवान ओंकारेश्वर मंदिर के पट प्रातः 4 बजे खुलेंगे। संध्या कालीन आरती के पश्चात समस्त श्रद्धालुओं के दर्शन होने के बाद ही मंदिर के पट बंद होंगे।
यहां सोमवार को नौका विहार भी पूरी तरह से बंद रखा है। शनिवार और रविवार को श्रद्धालुओं की स्थिति एवं समय को देखकर नौका विहार को बंद या चालू किया जा सकता है। इस दौरान नगर में वाहनों का दबाव बढ़ने से रोकने के लिए भी पार्किंग के विशेष इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन की ओर से कई जगह पार्किंग के लिए निर्धारित की गई हैं। साथ ही मंदिर की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर पैदल चलकर ही जाने के लिए निर्देशित किया गया है, तो वहीं घाटों पर भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं ।