Home » खत्म हुई कोरोना की टेंशन, विश्व स्वास्थ्य संगठन ऐलान- अब COVID 19 नहीं है ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी

खत्म हुई कोरोना की टेंशन, विश्व स्वास्थ्य संगठन ऐलान- अब COVID 19 नहीं है ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी

कोरोना अब सार्वजनिक वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल मतलब पब्लिक ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं रह गया है। इसको लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार को 4 वर्षो के बाद यह ऐलान किया है। आपको बता कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने इमरजेंसी कमेटी की 15वीं मीटिंग में फैसला लिया है।
जानिए डब्लूएचवो ने क्या कहा
WHO के डॉयरेक्टर जनरल डॉ टेड्रोस ने कहा कि इमरजेंसी कमेटी की 15 वीं बार बैठक हुई। इसमें मुझसे कहा गया है कि मैं दुनिया में कोविड-19 के वैश्विक हेल्थ इमरजेंसी के दायरे से बाहर होने का ऐलान कर दूं। मैंने उनकी सलाह मान ली है। गौरतलब है कि WHO ने 30 जनवरी 2020 को कोविड को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया था।
कोरोना के घटते मामलों को देखकर लिया फैसला
बीते एक साल से कोरोना के घटते केसों को देखते हुए डब्लूएचओ ने यह फैसला किया है। कोविड़ के परेशानियों का जिक्र करते स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि कोविड का इतना बड़ा असर हुआ कि स्कूल से लेकर ऑफिस तक सब बंद रहे, कई लोग इस दौरान तनाव और चिंता से गुजरे। इसने विश्व की अर्थव्यवस्था को भी नष्ट कर दिया।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd