Home » धूम्रपान महिलाओं के लिए ज्यादा नुक्सान दायक है

धूम्रपान महिलाओं के लिए ज्यादा नुक्सान दायक है

  • सिग्रेट पीना शरीर के हर अंग के लिए जानलेवा होता है, इससे आप बहुत सी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं।

धुम्रपान बहुत ही हानिकारक और जानलेवा बीमारी में से एक है। सिग्रेट पीना शरीर के हर अंग के लिए जानलेवा होता है, इससे आप बहुत सी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं, कहा जाए तो धूम्रपान करने वाला इंसान का स्वास्थ हमेशा खराब ही रहता है चाहे वे भले ही बाहर से वह स्वस्थ लग रहा हो लेकिन शरीर का भीतरी हिस्सा खराब हो रहा होता है।

धूम्रपान क्या है

“धूम्रपान एक जलते हुए पौधे के पदार्थ से निकलने वाला अवशेशो को अंदर ग्रहण करने की प्रकिया है। और यह निकोटीन अपने मस्तिष्क पर काम करता है, (निकोटिन एक रासायनिक पदार्थ है।) यह धूम्रपान करने वाले व्यक्ति को एक सुखद और आरामदायक अनुभव का अहसास दिलाता है यह एक ना छूटने वाली आदत बन जाती है, और इससे पीछा छुड़ाना बहुत ही मुश्किल होता है, धूम्रपान करने से आपको दिल का दौरा, कैंसर, स्ट्रोक, और फेफड़े की बीमारी जैसे और बहुत सी बीमारी होने का खतरा होता है, धूम्रपान करने वाला इंसान वो तो इससे प्रभावित रहता है लेकिन उसके आस-पास वाले व्यक्ति को भी अपने चपेट में ले लेता है, धूम्रपान करने से जितने ज्यादा पुरुष के लिए हानिकारक है उसे कई ज्यादा हानिकारक महिलाओं के लिए होता है

महिलाओं के लिए धूम्रपान कितना हानिकारक है

भारत में महिलाएं लगभाग 12.1 मिलियन महिलाएं धूम्रपान करती हैं। महिलाएं धूम्रपान क्यों करती हैं इसके बहुत से कारण है, जैसे – तनाव से मुक्ति, शौकिया तौर पे, वजन घटाने की चाह में आदि।
धूम्रपान करने वाली महिलाओं को भी पुरुषों के समान ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का खतरा रहता है, जैसे कैंसर (फेफड़े, मुंह, स्वरयंत्र, ग्रसनी, ग्रासनली, गुर्दे, अग्न्याशय, गुर्दा और मूत्राशय सहित) और श्वसन संबंधी रोगों की समस्या होती है धूम्रपान शरीर के लगभग हर अंग को नुकसान पहुंचाता है। चलिए जानते है धूम्रपान करने से महिलाओं को क्या क्या समस्या आ सकती है

1) सास लेने की समस्या

  • धूम्रपान करने वाली महिलाओं को फेफड़ों से संबंधित होने वाली बीमारी होती है, इस बीमारी से पीड़ित महिला को सास लेने में दिक्कत आती है। और सास संबंधित बीमारी भी होती है।
  • महिलाओं में कम उम्र में गंभीर पीसीओडी विकसित होने की संभावना पुरुषों की तुलना में अधिक होती है।

2) मसूड़ों की समस्या

धूम्रपान से मसूड़ों से संबंधित बीमारी होती है, जिससेे दांत की समस्या, मुंह में होने वाले छाले, दांत में सूजन इत्यादी।

3) गर्भावस्था सम्बन्धित समस्या

जो भी महिलाएं अगर धूम्रपान करती हैं तो उसे गर्भावस्था धारण करने में समस्या आती है, धूम्रपान करने से महिला को गर्भपात होने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। गर्भवती महिला अगर धूम्रपान करती है तो उनसे होने वाले बच्चे पर ज्यादा प्रभाव पड़ता है

4) मासिक धर्म से सम्बन्धित समस्या

अगर महिला धूम्रपान करतीं हैं तो उन्हें अनिमयता और पीरियड्स के समय पर बहुत ही ज्यादा दर्द का सामना करना पड़ता है

5) मोतियाबिंद की समस्या

अगर कोई महिला धूम्रपान करती है तो उन्हें मोतियाबिंद होने के लक्षण ज्यादा होते हैं, और अगर वह चश्में लगातें हैं तो उनके लेंस धूधले पड़ने लग जाते हैं।

6) अलसर की समस्या

मसूड़ों मे जो बीमारी होती है उसी तरह धूम्रपान करने से पेट में अलसर होने की संभावना होने लगती है।

7) दिल की समस्या
  • धूम्रपान करने से हदय रोग की समस्या बढ़ती है। बता दे संयुक्त राज्य अमेरिका में महिला एवं पुरुष के मृत्यु का पहला कारण यही है. जिनकी उम्र 50 साल से कम है उन लोगों को अधिकतर रूप से दिल की समस्या होती है।
  • महिला की उम्र अगर 35 साल से अधिक है तो उसे धूम्रपान की वजह से उसकी मृत्यु का खतरा होता है और पुरुष की तुलना में ज्यादा होता है।
  • जब महिला मौखिक रूप से गर्भनिरोधक का इष्तेमाल करती हुई धूम्रपान करती है तो उसके भी हृदय की समस्या बढ़ जाती है।

8) कैंसर की समस्या

  • धूम्रपान करने से फेफडों में, गुर्दे, गेल, यकॖरत, जैसे कैंसर की समस्या का खतरा बढ़ने के चांसेस होते हैं।
  • महिला अगर धूम्रपान करती है तो उससे गर्भधारण – ग्रीवा, का खतरा बढ़ने लगता है।
  • अगर महिला एवं पुरुष धूम्रपान करते हैं तो उनके फेफडों में कैंसर होने का खतरा होता है स्तन कैंसर और किसी अन्य कैंसर की समस्या होती है।

9) त्वचा की समस्या

  • धूम्रपान करने से आपके उम्र बढ़ने से पहले ही आपके चेहरे पर झुर्रियाँ दिखाई देने लगती हैं।
  • इसका मुख्य कारण सिग्रेट होता है
  • धूम्रपान आपकी त्वचा के उम्र को बढ़ने की प्रकिया को तेज कर देता है, और चेहरे को नुक्सान पहुंचाता है। इससे आपको त्वचा संबंधि समस्या हो सकती है

10) आँखों में समस्या होती है

एक इंसान के लिए उसकी आंखें उनके लिए बेहद जरूरी होता है, इसी से आप दुनिया को देख सकते हैं अपना काम कर सकते हैं अगर आपकी आंखें ही बेहतर नहीं रहेंगी तो आपको बहुत दिक्कत हो जाएगी। बिना आँखों के जीवन जीना बहुत मुश्किल होता है, धूम्रपान करने से आपको मैक्यूलर डिजनरेशन की संभावना बहुत ज्यादा होती है। जैसे आपकी आंखों की दृष्टि कम होने लगती है, आपको लिखने पढ़ने में ज्यादा परेशानी होती है, धूम्रपान करने से आपके आंखों के रंग में बदलाव भी देखने को मिलता है, जैसे आपको मोतियाबिंद होने की आशंका होने लगती है ।

11) रक्तसंचार की कामी की समस्या

अगर आप धूम्रपान करते हैं तो
आपके शरीर के अंदर सिगरेट का धुआ आपके अंदर प्रवेश करता है जिसे वह आपके खून में जहर की तरह काम करता है उससे आपका खून गाड़ा होता है और रक्त का थक्का बनने की संभावना होती है, और आपके रक्त चाप और दिल को बढ़ाता है। जिसे आपके दिल को समान रूप से अधिक काम करना पड़ता है और यह आपके धमनियों को सकरा कर देता है और आपकी ऑक्सीजन की मात्रा को कम करता है उसकी वजह से सभी अंगो में रक्त संचार की कमी हो जाती है।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd