सर्द हवाओं से आंखों को भी रहता है खतरा, ऐसे करें बचाव
ठंडी हवाओं का सीधा असर हमारी आंखों पर भी पड़ सकता है और कई सारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है।
सर्दियों का कहर बढ़ता जा रहा है। खासकर उत्तर भारत में तो लगातार पड़ते कोहरे और ठंडी हवाओं के चलते लोगों की हालात खराब है। हम सब ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े, मफलर और कैप जैसी चीजें तो पहन लेते हैं पर आंखों का क्या? आंखों को तो ठंड से बचाने के लिए हम कुछ नहीं करते हैं। जी हां, कई लोगों को ये बात नहीं पता होगी कि ठंडी हवाओं का सीधा असर हमारी आंखों पर भी पड़ सकता है और कई सारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। आइए आपको बताते हैं आंखों में ठंड लगने पर क्या लक्षण दिखाई देते हैं और इसका इलाज क्या है।
ड्राई आई
सर्दियों में आंखों का ड्राई होना आम बात होती है। इस समस्या को ड्राई आई सिंड्रोम कहा जाता है। इस स्थिति में आपको आंखों में जलन, खुजली, किरकिरापन, धुंधलापन और सिकुड़न जैसी समस्याओं का सामना कर सकते हैं।
आंखों से पानी आना
कई बार सर्द हवाओं के कारण इंसान की आंखों से बहुत ज्यादा पानी भी निकलने लगता है। इस स्थिति में आंखों में खुजली, धुंधलापन, कम दिखाई देना, पलकों में सूजन और आंखों से कीचड़ आना जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
लाइट सेंसिटिविटी
सर्दियों में आसमान अक्सर काला या धुंध से भरा होता है। ऐसे में सर्द हवाओ के कारण कई बार इंसान को लाइट सेंसिटिविटी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि इन सभी समस्याओं से बचाव के लिए आप घर से बाहर निकलते समय चश्मा पहन सकते हैं।