171
- इंदौर में लोगों जरूरतमंदों के लिए रक्तदान कर श्रीराम के प्रति अपनी भक्ति दिखाई। 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रक्तदान शिविर लगा।
इंदौर, थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों को ध्यान में रखते हुए प्रभु श्री राम के आगमन के जश्न के रूप में इंदौर स्थित भारत के पहले निःशुल्क ब्लड कॉल सेंटर रेड क्रॉस ने गंगवाल बस स्टैंड, क्लॉथ मार्केट हॉस्पिटल के पास 22 जनवरी 2024 को ब्लड कॉल सेंटर रेड क्रॉस पर विशेष ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंदौर संभागायुक्त माननीय मालसिंह जी भयडिया साहब एवं एडीएम महोदय गौरव बेनल साहब, माननीय महोदय एडीएम रोशन राय साहब उपस्थित रहे। कैंप में शामिल होने के साथ ही, उन्होंने रक्तदाताओं का सम्मान भी किया। गौरतलब है कि भारत का पहला निःशुल्क ब्लड कॉल सेंटर रेड क्रॉस विगत 16 वर्षों से निरंतर रूप से जरूरतमंदों के लिए निःस्वार्थ भाव से रक्त की व्यवस्था करता आ रहा है। अब तक सेंटर द्वारा लाखों लोगों को पूरी तरह से निःशुल्क रक्त की सहायता की जा चुकी है। ब्लड कॉल सेंटर रेड क्रॉस द्वारा रक्तदाता वाहिनी के जरिए भी लोगों को लाने और पुनः छोड़ने का कार्य भी कई वर्षों से कुशलतापूर्वक किया जा रहा है, ताकि रक्तदाताओं को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।