भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों में दो दिन पहले एक ढाबे पर हुए झगड़े के बाद हाईकमान एक्शन में आ गया है। प्रदेशाध्यक्ष वैभव पंवार के निर्देश पर प्रदेश मंत्री शुभेंद्र गौड़ और भाजयुमो के विशेष आमंत्रित सदस्य नयन सोनी को पद से हटा दिया गया है। इन पर प्रदेशाध्यक्ष पंवार के इंदौर प्रवास के दौरान मोर्चा नगराध्यक्ष सौगात मिश्रा से मारपीट करने के आरोप हैं। इसका वीडियो भी सामने आया था जिसमें ढाबे पर मारपीट और अफरातफरी साफ दिख रही है। प्रदेशाध्यक्ष पंवार के सामने ही पूरा घटनाक्रम हुआ था। विवाद में कांग्रेस की भी एंट्री हो गई है, उसने कहा कि यह विवाद डेढ़ करोड़ की उगाही के बंटवारे का है।
सूत्रों ने बताया कि सौगात मिश्रा पर हमले के प्रदेश मंत्री गौड़ और सोनी से स्पष्टीकरण मांगा गया था लेकिन उनकी दलीलों से हाईकमान संतुष्ट नहीं हुआ है। इसी के बाद यह एक्शन लिया गया है। सभी पदों से मुक्त करते हुए आदेश में कहा गया है कि आपके और आपके कार्यकर्ताओं द्वारा आपसी तनाव और विवाद जो वीडियो सामने आया है, उससे पार्टी छवि खराब हुई है। यह अनुशासनहीनता है। घटना भंवरकुआं क्षेत्र में स्थित ज्ञानी जी के खालसा ढाबे पर शनिवार शाम हुई थी। मारपीट के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढाबे में भी जमकर तोड़फोड़ की थी। इस दौरान वहां मौजूद मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार का कुर्ता भी फाड़ दिया। विवाद की खबर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा तक भी पहुंची है। हटाए गए गौड़ भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के भतीजे हैं जबकि अध्यक्ष सौगात मिश्रा विरोधी खेमे के माने जाते हैं।
यह है मामला
शनिवार शाम भंवरकुआं चौराहा स्थित ज्ञानीजी का खालसा ढाबे पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार साथ बैठकर खाना खा रहे थे। इसी दौरान शाम करीब 5 से 6 बजे के आस पास शुभेंद्र गौड़ अपने समर्थकों के साथ प्रदेशाध्यक्ष से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान विवाद हो गया और उन्होंने सौगात मिश्रा के साथ मारपीट शुरू कर दी। शुभेंद्र के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। बीच-बचाव में आए प्रदेशाध्यक्ष के साथ अभद्रता कर कथित मारपीट की गई।
डेढ़ साल से चल रही है खींचतान
शुभेंद्र गौड़ और सौगात मिश्रा दोनों पक्षों में राजनीतिक वर्चस्व व संगठनात्मक खींचतान है। यह खींचतान सौगात मिश्रा को नगर अध्यक्ष बनाने के दौरान ही शुरू हो गई थी। इसके पूर्व मिश्रा नगर मंत्री और उपाध्यक्ष रह चुके हैं। वह प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद शंकर लालवानी और वरिष्ठ नेता मधु वर्मा के नजदीकी है। इस पद के लिए उन्हें समर्थन भी मिला था। दूसरी ओर शुभेंद्र गौड विधायक मालिनी गौड़ के भतीजे हैं। गौड़ इसके पूर्व अखिल भारतीय और विद्यार्थी परिषद में प्रांतीय सह मंत्री रह चुके हैं। इसके बाद उन्हें युवा मोर्चा में प्रदेश महामंत्री बनाया गया था।
मेरे पिता के बारे में काफी अपशब्द कहे- गौड
शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार के सामने दोनों पक्ष अपने समर्थकों के जरिए अपनी ताकत का एहसास भी करा चुके थे। लेकिन ढाबे पर मामला बिगड़ गया और जमकर मारपीट हुई। मामले में ‘दैनिक भास्कर’ ने प्रदेश महामंत्री शुभेंद्र गौड से बात की तो उन्होंने सौगात मिश्रा आरोप लगाते हुए कहा कि उनका अपने ही कार्यकर्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार नहीं है। जहां तक विवाद की बात है तो उस दिन प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार कार्यक्रम के बाद कार से ढाबे के लिए रवाना हुए तो उन्होंने एक कार्यकर्ता से पूछा कि यहां किन-किन कार्यकर्ताओं की गमी हुई है। इस पर कार्यकर्ता ने मेरे (शुभेंद्र गौड) के बड़े पापा के निधन की बात कही तो सौगात ने खिल्ली उड़ाई और मेरे पिता के बारे में अपशब्द कहे। फिर ढाबे पर जब मैंने मिश्रा से बात की तो उन्होंने कहा कि बड़े पापा का निधन हुआ है पापा का नहीं और फिर उन्हें अपशब्द कहने लगे। इस पर मैंने और कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोका तो मिश्रा और उनके समर्थकों ने कटोरी, थालियां फेंकने के साथ मारपीट शुरू कर दी। मैंने अभी नोटिस का जवाब नहीं दिया है लेकिन मजबूती से अपनी बात रखूंगा। पूरे मामले में प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार और नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा ने इस मामले में मेरे बात नहीं की है।