गुना जिले के विजयपुर इलाके में तीन वर्ष के भीतर एक नाबालिग का दो बार अपहरण करने का मामला सामने आया है। पिछले मामले में आरोपी जमानत पर है। वह नाबालिग की परिवार पर राजीनामे का दवाब बना रहा था। परिवार वालों ने राजीनामा नहीं किया तो एक बार फिर दिनदहाड़े आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग का दोबारा अपहरण कर लिया। उसे शादी करने की नियत से वह उठा ले गए। वह उसे ग्वालियर ले गए और उसके साथ फिर रेप किया। पुलिस ने नाबालिग को बरामद करने के बाद इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिले में यह संभवतः पहला मामला है जब एक ही युवक ने उसी नाबालिग लड़की का दो बार अपहरण किया और उसके साथ रेप किया।
क्या है मामला
विजयपुर इलाके के रहने वाले एक युवक ने थाने में बताया कि बुधवार को वह और उसकी 17 वर्षीय बहन घर पर ही थे। उसके मां और पिता राघोगढ़ गए हुए थे। सुबह लगभग 11:30 बजे बाइक से तीन लड़के उंसके घर पर आए। एक को वह पहचानता था। वह रामनगर का रहने वाला अनिकेत यादव था। वह तीनो उंसके घर मे घुसे और उसकी बहन को शादी करने की नीयत से खींचकर ले गए। तीनों लड़के उससे बोले कि अगर वह चिल्लाया तो उसे जान से मार देंगे। इस कारण वह नहीं चिल्लाया। वे तीनों उसकी बहन को उठाकर ले गए। उसने अपने माता-पिता को कॉल कर सारी बात बताई। माता-पिता के घर आने पर सभी लोग थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उनकी शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
SP राकेश कुमार सगर ने बताया कि विजयपुर थाना क्षेत्र से नाबालिग के इस तरह से अपहरण के मामलों को गंभीरता से लिया। नाबालिग को जल्द बरामद करने के लिए विजयपुर थाना प्रभारी TI जुबेर खान और उनकी टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर लगाया गया । विजयपुर थाना पुलिस द्वारा उक्त दोंनों ही प्रकरणों की अपहृत नाबालिग बालिका की सघनता से तलाश की गयी। इनके लिए अपने मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए। साथ ही विभिन्न तकनीकि संसाधानों की मदद लेकर निंरतर दबिशें दी गईं।
विजयपुर पुलिस लड़की की तलाश में लगी हुई थी। इसी बीच पुलिस को उसके ग्वालियर में होने की जानकारी लगी। शनिवार को विजयपुर थाने से पुलिस की एक टीम ग्वालियर पहुंची। यहां पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर लिया। बरामद होने के बाद लड़की ने पुलिस को बताया कि बुधवार 7 जून को चार लोग अनिकेत यादव निवासी रामनगर, रघुवीर यादव निवासी रामनगर, राहुल मीना निवासी उमरिया चक और देवेन्द्र राजपूत निवासी रूसल्ली खुर्द उसके गांव आये। उन्हें लड़की के घर पर अकेले होने की सूचना अजय रजक निवासी ग्राम डोंगर ने मोबाईल पर दी थी। वो जबरजस्ती उसका अपहरण कर पहले आरोन लेकर पहुंचे। वहां से लड़की को अशोकनगर ले गैर और फिर वहां से ग्वालियर लेकर पहुंचे। इस बीच अनिकेत यादव द्वारा उसके साथ जबरदस्ती गलत काम किया गया।
चार आरोपी गिरफ्तार
लड़की के बयान के आधार पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराओं का इजाफा किया। इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में लग गयी। विजयपुर थाना पुलिस द्वारा प्रकरण के आरोपियों की तलाश में लगातार दबिशें दी गईं। रविवार को पुलिस ने चार आरोपियों। को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अनिकेत(23) पुत्र रघुवीर सिंह यादव, उसके पिता रघुवीर सिंह(50) पुत्र तोरन सिंह यादव निवासी ग्रामरामनगर, राहुल उर्फ गोलू(23) पुत्र चतर सिंह मीना निवासी ग्राम उमरिया चक थाना कुम्भराज और अजय(20) पुत्र बब्लू रजक निवासी ग्राम डोंगर थाना विजयपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अनिकेत को लड़की के अकेले होने की जानकारी देने वाला देवेंद्र राजपूत निवासी ग्राम रूसल्ली खुर्द थाना आरोन फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है।
तीन वर्ष पहले भी किया था अपहरण और रेप
बता दें कि मामले के मुख्य आरोपी अनिकेत ने तीन वर्ष पहले भी इसी नाबालिग लड़की का अपहरण किया था। तब लड़की की उम्र 15 वर्ष से कम थी। नाबालिग की मां ने 20 मई 2020 को विजयपुर थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि 19 मई को उसकी 15 वर्षीय बेटी घर से बिना बताये कहीं चली गयी है। उसे आस-पड़ोस सहित दोस्तों-रिश्तेदारों में तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। पुलिस ने उसकी शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की।
तत्कालीन थाना प्रभारी मनीष धाकड़ एवं उनकी टीम नाबालिग की तलाश में जुट गए। 22 मई को पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर लिया था। नाबालिग ने पुलिस को बताया था कि रामनगर का अनिकेत यादव उसे बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया था। उसने उसके साथ गलत काम भी किया। नाबालिग के बयानों के आधार पर पुलिस ने अनिकेत यादव के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने आरोपी अनिकेत को गिरफ्तार कर लिया था।
राजीनामा का बना रहे दवाब
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2020 के अपहरण और रेप के मामले में आरोपी अनिकेत जमानत पर है। वह लगातार नाबालिग और उसके परिवार पर पिछले केस में राजीनामे का दवाब बना रहा है। परिवार ने राजीनामा करने से इनकार किया तो उसने एक बार फिर उसका अपहरण कर लिया। उसका परिवार भी इस घटना में उसके साथ है। पुलिस ने उसके पिता को भी गिरफ्तार किया है।