बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री गुना पहुंचे। यहां पर वो लगभग आधे घंटे तक यहां रुके और अपने कई श्रध्दालुओं से मुलाकात की। और फिर मंदसौर के लिए रवाना हो गए। इसके अलावा उन्होने एमीबीबीएस छात्रा मामलें में भी जवाब दिया है।
गौरतलब है कि एक महीने पहले ही यहां एक दिवसीय कथा का आयोजन किया था जिसमें मंत्री ज्योतिरादित्य सिधिंया भी पहुंचे थे। अब आज यानी बुधवार को शास्त्री अचानक यहां पहुंचे और अपने श्रध्दालुओं से मुलाकात की साथ ही यहां दोपहर का भोजन भी किया। उनके दर्शन के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार सहित कई नेता भी पहुंचे।
बागेश्वर सरकार से शादी का प्रस्ताव के लिए की पदयात्रा
मध्यप्रदेश के सिवनी की MBBS की एक छात्रा को बाबा से प्रेम हो गया और वह उनसे शादी करना चाहती है। छात्रा का नाम शिवरंजनी बताया जा रहा है जो कि भजन गायिका और यूट्यूबर भी हैं। उनकी उम्र महज 20 साल की है।
वो 8 साल खैरागढ़ में संगीत की शिक्षा ली और जब 4 वर्ष की थी तब से अपने भजनों से मंत्रमुग्द कर देती हैं।
अब उन्होने बाबा बागेश्वर को अपने पति के रूप में पाने के लिए कठिन तपस्या कर रही है। अब वो उत्तराखंड के गंगोत्री से मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम तक पैदल कलश यात्रा निकाल रही है। वह 16 जून को बागेश्वर धाम पहुंचेगी और वहां जाकर वो धीरेंद्र शास्त्री के सामने विवाह का प्रस्ताव रखेगी। उसका कहना है कि मुझे पूरा भरोसा है कि मेरे बात प्राणनाथ तक पहुच जाएगी।
ऐसी किसी बात से अवगत नहीं
बोले- हमें इसकी जानकारी नहीं हैMBBS स्टूडेंट द्वारा पंडित धीरेंद्र शास्त्री से शादी के लिए निकाली जा रही पदयात्रा के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उसके द्वारा प्राणनाथ बोलने पर भी पंडित शास्त्री ने कहा कि ऐसे कोई विषय से वह अवगत नहीं हैं।
305