Home » Realme ने कम बजट में लांच किया स्मार्टफोन, खास फीचर्स के साथ इस कीमत पर मिलेगा फोन

Realme ने कम बजट में लांच किया स्मार्टफोन, खास फीचर्स के साथ इस कीमत पर मिलेगा फोन

वैश्विक स्तर पर एंड्रॉइड फोन बनाने वाली चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता Realme नियमित रूप से अपने एंटरप्राइज़ उपयोगकर्ताओं के लिए नए अपडेट के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करती है। यह कंपनी भारत में बजट कीमत पर फोन बेचती है। ओप्पो की सहायक कंपनी के रूप में बाजार में प्रवेश करने के बाद Realme एक स्टैंडअलोन ब्रांड के रूप में उभरा। अब Realme C51 स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है।

यह फोन 90 Hz रिफ्रेश रेट 6.74-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल (HD) है। आस्पेक्ट रेशियो हैं। रियलमी C51 फोन ऑक्टा-कोर यूनिसोक टी612 प्रोसेसर के साथ आता है। रियलमी C51 33W फास्ट चार्जिंग फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है और इसमें 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। रियलमी C51 का डायमेंशन 167.20 x 76.70 x 7.99mm (height x width x thickness) और वजन 186.00 ग्राम है। फोन को Carbon Black and Mint Green कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए रियलमी C51 में वाई-फाई और यूएसबी टाइप सी है। फोन में सेंसर की बात की जाएं तो एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर है। इस फ़ोन की शुरुआत कीमत भारतीय बाजार 8,999 रुपये रखी गयी है।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd