ग्वालियर। मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में आज भारतीय जनता पार्टी बीतें कई दिनों से लगातार चुनावो की तैयारियां में जोरों से जुट गयी है। पार्टी की तरफ से दोनों प्रदेशों की कुछ सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुनावी विगुल भी फूंक दिया गया है।
ऐसे में यह खबर भी सामने आ रही है कि आगामी 20 अगस्त को ग्वालियर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आखिरी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक करेंगे। इस बैठक में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति में राज्य के सभी सांसदों, विधायकों, जिलाध्यक्षों और मोर्चा के प्रभारियों को भी बुलाया गया है। इसके साथ ही बैठक में 1200 पदाधिकारियों के शामिल होने की संभावना है।
सूत्रों के मुताबिक, इस कार्यसमिति में अमित शाह बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। इसके साथ ही बैठक में चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद रहेंगे।