Home » योगी सरकार ने पेश किया यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट, अयोध्या को मिली विकास के लिए 100 करोड़ की सौगात

योगी सरकार ने पेश किया यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट, अयोध्या को मिली विकास के लिए 100 करोड़ की सौगात

  • बजट सत्र में सीएम योगी बोले- ‘यह बजट भगवान राम को समर्पित है’

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का 2024-25 का बजट आज विधानसभा में पेश किया है। यह बजट उत्तरप्रदेश के इतिहास का अबतक का सबसे बड़ा बजट है। बजट का आकार 7 लाख 36 हजार 437 करोड 71 लाख रुपये (7,36,437.71 करोड़ रुपये) है।

सीएम योगी बोले- ‘यह बजट भगवान राम को समर्पित है’

आज का बजट भी भगवान श्री राम को समर्पित कर जन कल्याण को समर्पित किया गया है। बजट के आरंभ, मध्य और अंत में श्री राम हैं, श्री राम लोकमंगल के पर्याय हैं और यह दस्तावेज लोकमंगल को समर्पित है।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया राज्य के लगभग 55 लाख वरिष्ठ नागरिकों को 1,000 रुपये प्रति माह की दर से वृद्धावस्था पेंशन प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सभी वर्ग की पुत्रियों की शादी के लिए जोड़े की शादी पर 51,000 रुपये अनुदान का प्रावधान है। वित्तीय वर्ष 2022-2023 में 1,00,874 जोड़ों की शादी में 510 करोड़ रुपये खर्च किए गए। भारत सरकार द्वारा बनाये गये ‘ई-श्रम’ पोर्टल पर उत्तर प्रदेश में लगभग 8.32 करोड़ श्रमिकों का पंजीकरण हो चुका है, जो देश में सर्वाधिक है।

यूपी बजट में कुछ महत्वपूर्ण प्रावधान

  1. युवाओं को टैबलेट और स्मार्ट फोन के मुफ्त वितरण के लिए 4000 करोड़ रुपये का प्रावधान
  2. गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए 2057 करोड़ रुपये
  3. वर्ष 2025 में महाकुंभ मेले की तैयारी के लिए 2500 करोड़ रुपये
  4. अयोध्या के समग्र विकास के लिए 100 करोड़ रुपये
  5. अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 150 करोड़ रुपये
  6. गौतमबुद्ध नगर के जेवर में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण कार्य के लिए 1150 करोड़ रुपये
  7. वाराणसी में निफ्ट की स्थापना के लिए 150 करोड़ रुपये
  8. लखनऊ-हरदोई में पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल एंड अपैरल पार्क के लिए 200 करोड़ रुपये
  9. धार्मिक स्थलों तक जाने वाली सड़कों के विकास के लिए 1750 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
  10. बजट में 24,863 करोड़ रुपये की नई योजनाएं या नए प्रावधान हैं।

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd