शिमला। हिमाचल में बीतें कई दिनों से लगातार बारिश अपना कहर बरपा रही है। ऐसे में हिमाचल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह तथा जेपी नड्डा की तारीफ़ करते हुए नजर आ रहे है। इस दौरान वो राज्य के लोकसभा सांसदों से काफी नाराज नजर आये।
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में बारिश से हुई तबाही को इन सांसदों ने संसद में क्यों नहीं उठाया? सुक्खू ने आरोप लगाया कि राजनीति के बजाय इन सांसदों को राहत कार्य से संबधित मसलों को सदन में उठाना चाहिए था। सुक्खू ने पूछा कि क्या राज्य के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल कभी पीएम से मिला? क्या किसी राहत की मांग की? उन्होंने कहा कि पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा ने कम से कम हाल तो पूछा, मदद की भी पेशकश की।
बता दें, बीतें कई दिनों से हिमाचल में लगातार बारिश हो रही है जिस वजह से प्रदेश में लगातार बाढ़ और भूस्खलन देखने को मिल रहा। अब तक आपदा से 70 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं, राज्य को आर्थिक रूप से भी काफी नुकसान हुआ है। सीएम ने बताया कि इस आपदा के कारण राज्य (State) को करीब 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।