Home » मध्यप्रदेश में पहले चरण की छह सीटों पर कल होगी वोटिंग, 1 करोड़ 13 लाख मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

मध्यप्रदेश में पहले चरण की छह सीटों पर कल होगी वोटिंग, 1 करोड़ 13 लाख मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

मध्यप्रदेश में लोकसभा के छह सीटों के लिए पहले चरण का मतदान कल यानी शुक्रवार 19 अप्रैल को होगा।जिसको को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त अनुपम राजन ने पत्रकारवार्ता जानकारी दी। मध्यप्रदेश के 29 संसदीय क्षेत्र में से 6 सीटों पर पहले चरण का मतदान कल होगा। प्रथम चरण के मतदान में 88 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। सबसे ज्यादा 19 उम्मीदवारों ने जबलपुर में नामांकन और सबसे कम बैतूल में केवल 10 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा। मतदान सुबह 7 से 6 बजे तक होगा। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुबह 7 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। प्रथम चरण के मतदान में 13,588 केंद्र बनाये गए है। इनमें 18 सहायक मतदान केंद्र शामिल है।

गौरतलब है, प्रथम चरण के मतदान में 2651 संवेदनशील मतदान केंद्र है। प्रथम चरण में 1 करोड़ 13 लाख 9 हजार 636 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 57 लाख 20 हजार 780 पुरुष और 55लाख 88 हजार 669 महिला और 187 थर्ड जेंडर शामिल है। 1 लाख 42 हजार 10 विकलांग मतदाता और 771 व्यक्ति 100 उम्र के पार है। युवा मतदाताओं की संख्या 3,44,244, सर्विस वोटर 10 हजार 522 है। गर्मी को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर सारी व्यवस्था की गई है।

पिंक पोलिंग बूथ की संख्या 1118 है। बालाघाट में एक हेलीकॉप्टर और जबलपुर में एयर एंबुलेंस उपलब्ध है। 5466 बुजुर्ग मतदाताओं ने घर से मतदान किया। 2881 विकलांग मतदाताओं ने घर से मतदान किया। आचार संहिता के बाद लगातार करवाई हुई है। कुल 120 करोड़ रुपए की नगदी और समान जब्त किया गया है।

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd