विक्की कौशल की सैम बहादुर और रणवीर कपूर की एनिमल ने आज सिनेमाघरों में की धमाकेदार एंट्री की है। इन दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्मों ने रिलीज से पहले बॉक्स ऑफिस पर एडवांस बुकिंग के मामले में एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर दी है।
बता दें, अभिनेता रणवीर कपूर की फिल्म एनिमल एक तरफ जहाँ पूरी तरह कमर्शियल फिल्म है तो वहीं दूसरी ओर विक्की कौशल की सैम बहादुर एक बायोपिक फिल्म है। सैम बहादुर में भारतीय सेना के फील्ड मार्शल रहे सैम मानेकशॉ की जीवन कहानी को दर्शाया गया है। फिल्म में विक्की कौशल दूसरे विश्वयुद्ध से लेकर बांग्लादेश के बनने तक सैम बहादुर के सफर को दिखाएंगे।
जबकि एनिमल अपने साथ एक्शन, ड्रामा और रोमांस तीनो लेकर आ रही है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अनिल कपूर और बॉबी देओल समेत कई बड़े सितारे शामिल है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के कुछ घंटों बाद ही ये दोनों फिल्म लीक भी हो गयी। जिससे इनकी कमाई पर भी असर पड़ सकता है।