भोपाल। भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर में चलाए जा रहे गांव चलो अभियान के तहत प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा गुना जिले के राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के आवन गांव में शुक्रवार को प्रात: आचार्य वाचस्पति शुक्ल संस्कृत वेद विधालय में छात्रों के साथ योग किया। योग के पश्चात हनुमान मंदिर प्रांगण में स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री शर्मा ने चाय की दुकान पर ग्रामीणों से चाय पर चर्चा की और यूपीआई के माध्यम से भुगतान किया। इस दौरार प्रदेश अध्यक्ष ने ग्रामीणों को केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत कराया।
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा आवन गांव में दीवार लेखन किया। दीवार लेखन करने के पश्चात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पार्टी के की-वोटर्स से संपर्क करने के साथ बूथ टोली के साथ घर-घर जाकर ग्रामीणों से संपर्क किया और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार द्वारा किए जा रहे गरीब कल्याण, जनकल्याण और जनहितैषी योजनाओं की जानकारी दी। प्रदेश अध्यक्ष ने आवन गांव में बूथ स्तर पर कांग्रेस के कई नेताओं, कार्यकर्ताओंं और समाजसेवियों को भाजपा की सदस्यता दिलाई।
11 को झाबुआ में ऐतिहासिक रैली को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आवन गांव में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को झाबुआ में आयोजित ऐतिहासिक जनजातीय रैली में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झाबुआ आगमन को लेकर पार्टी के सभी कार्यकर्ता व्यापक तैयारी में जुटे हैं। मैं सबसे अपील करता हूं कि प्रधानमंत्री के जोरदार स्वागत के साथ ऐतिहासिक रैली में अधिक से अधिक लोग शामिल हों। प्रधानमंत्री ने कभी वोट बैंक की राजनीति नहीं की, वे सेवा भाव के साथ हर गरीब के कल्याण के लिए सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर काम करते हैं।
प्रधानमंत्री भारतीय जनता पार्टी आदिवासी भाई-बहनों के लिए उत्थान के लिए हमेशा कार्य किया है। 2023 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में आदिवासी भाई बहनों का आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को मिला। इसलिए उन्होंने कहा कि मैं झाबुआ आऊंगा। लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को आदिवासी भाई-बहनों का भरपूर आशीर्वाद मिलेगा।