अवैध खनन को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों में तीखी नोंकझोंक
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन आज शुक्रवार को भी विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोंकझोंक हुई। दोपहर में शुन्यकाल में हरदा हादसे को लेकर भी जमकर हंगामा हुआ। विधानसभा में आज प्रश्नकाल मंंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने विधायक राठौर के सवाल के जवाब में कहा कि भर्ती में थोड़ा विलंब हुआ है, लेकिन सरकार लगातार प्रयास कर रही है। १५९९ सहायक उप निरीक्षक कार्यवाहक उप निरीक्षक के रूप में काम कर रहे हैं। पदोन्नति पर न्यायालय की रोक है, इसलिए कुछ दिक्कतें हैं लेकिन इसका समाधान निकाला जा रहा है।
विधायक नितेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा- हर साल नौजवान भर्ती के लिए तैयारी करते हैं, लेकिन भर्ती नहीं होती। वह बेरोजगार घूमते हैं, मकान और जमीन गिरवी रखते हैं पर नौकरी नहीं मिलती। सरकार भर्ती नहीं कर सकती तो स्पष्ट मना कर दे, युवाओं को छलने का काम न करें।
अवैध खनन को रोकने कैमरे लगाएंगे
अवैध खनन को लेकर विधायक दिनेश राय मुनमुन, सुरेश राजे, विजय रेवनाथ चौरे, महेश परमार, भंवर सिंह शेखावत समेत अन्य विधायकों ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में लगातार अवैध खनन किया जा रहा है। पहली बार के मंत्री सही जवाब नहीं दे पा रहे हैं। विधायक भंवर सिंह शेखावत ने कहा- रेत और खनन माफिया न प्रशासन को और नहीं शासन को मानता है। इस पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कुछ कहा तो कांग्रेस विधायक शेखावत ने उन्हें कहा कि आप बैठिए। उनके क्षेत्र में खनन करने वाला आपका मित्र है। प्रश्न का जवाब देते हुए मंत्री दिलीप अहिरवार ने सदन में कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए कैमरे लगाएंगे। मुख्यमंत्री ने इसका निर्णय लिया है। इससे अवैध खनन रोकने पर मदद मिलेगी।
दोपहर बाद होगी अनुपूरक बजट पर चर्चा
प्रश्नकाल के दौरान भी अवैध खनन को लेकर जमकर हंगामा और नोंकझोंक हुई। इसके बाद शून्यकाल में कांग्रेस विधायकों ने हरदा हादसे को लेकर हंगामा शुरू कर दिया और सरकार को जमकर घेरा। आज लंच के बाद दोपहर तीन बजे से गुरुवार को पेश किए गए 30,265 करोड़ के अनुपूरक बजट पर लंच के बाद चर्चा कराई जाएगी। चर्चा के लिए विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने दो घंटे का समय तय किया है।