Home » आर्थिक तंगी से परेशान व्यक्ति ने पेड़ में फंदा बनाकर दी जान

आर्थिक तंगी से परेशान व्यक्ति ने पेड़ में फंदा बनाकर दी जान

भोपाल। मिसरोद इलाके में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हो गई। वहीं कोलार स्थित हिनौतिया आलम में युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
मिसरोद पुलिस के अनुसार दिल बहादुर पुत्र बल बहादुर (40) मूलत: नेपाल का रहने वाला था। फिलहाल वह कैरल में स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना बनाने का काम करता था। उसके भाई के साथ युवक कैरल से नेपाल जाने के लिए रवाना हुआ था। दोनों भाई ट्रेन के गेट पर बैठकर आ रहे थे।

डाउन लाइन मिसरोद रेलवे ट्रेक से निकलते समय रविवार तड़के दिल बहादुर की नींद लग गई। इस दौरान गिरने के कारण उसे सिर में गंभीर चोट लगी थीं। रेल कर्मचारियों की सूचना पर पुलिस ने रविवार की सुबह उसका शव बरामद किया। मृतक के भाई ने पुलिस से बातचीत में बताया कि दोनों ााईयों को गौरखपुर में उतरना था। जहां से बाय रोड नेपाल जाना था। पुलिस ने बीएम के बाद रविवार की दोपहर को शव मृतक के परिजन को सौंप दिया है।

कोलार थाने के एएसआई कमलेंद्र चौबे ने बताया कि हिनौतिया आलम मधुबन हाईट्स के पास झुग्गी में रहने वाला प्रकाश लौवंशी (40) ने रविवार की सुबह घर के पास स्थित एक पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। वह मजदूरी का काम करता था। इन दिनों काम न मिलने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। पैसों की तंगी के चलते परिवार में भी उसके विवाद होने लगे थे।

शुक्रवार को पत्नी से भी इसी बात को लेकर उसका विवाद हुआ था। मृतक का एक मासूम बेटा तथा एक बेटी है। एएसआई ने बताया कि परिजनों के डिटेल बयान फिलहाल दर्ज नहीं किए जा सके हैं। रविवार को पीएम के बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Troubled by financial constraints, a person hanged himself in a tree.

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd