- बारिश के चलते सड़क दुर्घटनाओं में 50 लोगों की मौत हो चुकी है।
- मौसम विभाग ने 16 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया।
देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश का कहर लगातार जारी है। वहीँ बीतें कई दिनों से लगातार बारिश की वजह से आम लोगों का जीवन काफी प्रभावित हो रहा है। उत्तराखंड में आने केदारनाथ तथा अन्य मंदिरों के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन को भी फ़िलहाल रोक दिया गया है।
मौसम विभाग ने आने वाली 16 अगस्त तक जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि बीतें 72 घंटों से लगातार बारिश की वजह से आम जीवन काफी ज्यादा प्रभावित है। आलम ये है कि लोग अपनी दैनिक जरूरतों का सामान लेने के लिए भी बाहर नहीं जा पा रहे है। इसके अलावा उत्तराखण्ड के कई हिस्सों का बारिश के चलते संपर्क पूरी तरह टूट गया है।
आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 15 जून से 12 अगस्त तक आपदा की वजह से 60 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 150 से अधिक लोग घायल हो चुके है। इसके अलावा लगातार हो रहे लैंडस्लाइड की वजह से कई मार्ग अवरुद्ध है।