इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अब बहुत जल्द मेट्रो ट्रैन दौडने लगेगी। आज सुबह सांसद लालवानी ने गांधीनगर डिपो पहुंच कोच का विधि विधान के साथ पूजन किया। जिसके बाद सुबह इन सभी कोचों को विशाल ट्राले की मदद से पटरी पर उतारा गया। इंदौर मेट्रो को बनाने में लगभग 7500 करोड़ रूपए का खर्च आया है।
यह मेट्रो कोच 7 दिन पहले गुजरात से चले थे जो सुबह लगभग 800 किमी की यात्रा तय करके इंदौर पहुंचे है। चुनाव के मद्देनजर इन दिनों मेट्रो का काम काफी तेजी से चल रहा है। कुछ दिनों बाद ही मेट्रो ट्रैन का ट्रायल रन भी शुरू कर दिया जाएगा। जिसका शुभारम्भ मुख्यमंत्री सितम्बर में आकर करेंगे। इस ट्रायल रन गांधी नगर से टीसीएस चौराहे तक किया जाएगा। जिसमें बीच में कुल 5 स्टेशन पड़ेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज ने भी इस अवसर बधाई देते हुए ट्वीटर पर लिखा- इंदौर में मेट्रो का सपना साकार होने की दिशा में आज एक और उपलब्धि मिली है। गांधी नगर डिपो में पहली रोलिंग स्टॉक ट्रेन का आगमन हुआ है। इंदौर सांसद शंकर लालवानी को सहित मेट्रो के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने ट्रेन को मेट्रो डिपो में उतारे जाने की प्रक्रिया का विधिवत शुभारंभ किया। इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन सितंबर माह में प्रस्तावित है