भारत सरकार ने अभी तक कनाडा के ताज़ा आरोप पर प्रतिक्रिया नहीं दी है.
कनाडा ने भारत पर चुनाव में हस्तक्षेप का आरोप लगाया है.
नई दिल्ली : कनाडा ने एक बार फिर भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कनाडा ने अपनी धरती पर एक खालिस्तानी आतंकवादी की हत्या में दिल्ली की भूमिका का आरोप लगाने के महीनों बाद भारत को एक ‘विदेशी खतरा’ बताया है, जो संभावित रूप से उनके चुनावों में हस्तक्षेप कर सकता है. भारत सरकार ने अभी तक कनाडा के ताज़ा आरोप पर प्रतिक्रिया नहीं दी है. यह आरोप कनाडाई सुरक्षा खुफिया सेवा ने ग्लोबल न्यूज द्वारा प्राप्त एक खुफिया रिपोर्ट में लगाया गया है.
भारत और कनाडा के बीच संबंधों में तनाव उस वक्त आया था, जब पिछले साल कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय भूमिका का दावा किया गया था. इसके बाद आरोपों और प्रत्यारोपों का जो दौर शुरू हुआ, वो अब तक जारी है. हालांकि, भारत ने कनाडा के शुरुआती आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था.
कनाडा ने लगाया भारत पर चुनाव में हस्तक्षेप का आरोप
भारत को खतरा बताने वाली रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि विदेशी हस्तक्षेप कनाडा के लोकतंत्र को कमजोर कर रहा है. क्योंकि इसमें सार्वजनिक कथाओं और नीति-निर्माण को प्रभावित करने के लिए गोपनीयता और धोखे का इस्तेमाल किया जाता है. यह पहली बार है जब कनाडा ने भारत पर चुनाव में हस्तक्षेप का आरोप लगाया है. यह आरोप चीन और रूस पहले से ही झेल रहे हैं.