राजस्थान के कोटा को प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए केंद्र माना जाता है। लेकिन बीतें सालों से यहां लगातार छात्रों के आत्महत्या के लगातार मामले सामने आ रहे है देर रात उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी जैद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जैद बीतें एक साल से NEET की तैयारी कर रहा था ।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात 9ः30 बजे एक छात्र के कमरे में बंद होने की सूचना मिली थी। जब मौके पर पहुंचे तो जैद फांसी लगा चुका था। पुलिस ने बताया कि जैद के साथ उसके गांव के अन्य छात्र भी छात्रावास में रहकर तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जैद अक्सर रात में पढ़ता था और दिन में सोता था। शाम को फोन करने पर उससे बात नहीं हुई तो दोस्त उसके कमरे में पहुंचे थे।
आपको बता दें, पिछले साल नवंबर में 21 वर्षीय छात्रा ने जान दी थी, जिसे मिलाकर कुल 29 आत्महत्या के मामले सामने आए थे। इस साल जनवरी में आत्महत्या का यह पहला मामला है। पिछले साल सितंबर में 3 हफ्ते के अंदर 6 छात्रों ने आत्महत्या की थी।