- छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद कर दिया है।
- राजस्थान और मध्य प्रदेश में 30 जून तक, यूपी में 8वीं तक के सभी स्कूल अगले एक महीने तक बंद रहेंगे।
नई दिल्ली। भीषण गर्मी के चलते कई राज्यों ने छात्रों और कर्मचारियों की सेफ्टी को देखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद कर दिया है। हीटवेव की वजह से आलम ये है कि लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। इसी को देखते हुए कई राज्यों की सरकार ने अपने यहां स्कूलों को बंद कर दिया है। वहीं राजस्थान और मध्य प्रदेश में 30 जून तक, यूपी में 8वीं तक के सभी स्कूल अगले एक महीने तक बंद रहेंगे। वहीं दिल्ली एनसीआर के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के ज्यादातर स्कूल 17 मई से बंद चल रहे हैं। बिहार के कई इलाकों में भीषण गर्मी के कारण कई छात्रों के बेहोश होने की खबरें सामने आने के बाद शैक्षणिक संस्थान 8 जून, 2024 तक बंद कर दिया गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशों के बाद मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने जिलाधिकारियों को यह निर्देश जारी किया है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच शिक्षण कार्य को लेकर बातचीत हुई। इस बातचीत में शिक्षण कार्य बंद रखने पर सहमति जताई। लेकिन उन्होंने कहा है कि शिक्षक पहले की तरह स्कूल आएंगे और केवल बच्चों के लिए 8 जून तक राहत मिली है। बच्चों की छुट्टी पर केके पाठक ने सहमति जताते हुए सभी डीईओ को आदेश दिया है।