- एम्स दिल्ली के डॉक्टरों की टीम ने स्वाति मालीवाल मामले में अपनी मेडिकल रिपोर्ट सौंप दी है।
- बिभव पर मालीवाल के साथ मारपीट करने का भी आरोप है।
नई दिल्ली। स्वाति मालीवाल बदसलूकी और मारपीट कांड में सबको जिस रिपोर्ट का इंतजार था , वह सामने आ चुकी है। एम्स दिल्ली के डॉक्टरों की टीम ने स्वाति मालीवाल मामले में अपनी मेडिकल रिपोर्ट सौंप दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर 13 मई को स्वाति मालीवाल के साथ सीएम केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने कथित पर बदसलूकी की थी। रिपोर्ट में स्वाति मालीवाल के दाहिने गाल पर आंख के नीचे और बाएं पैर पर चोट के निशान पाए गए हैं। बता दें कि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बिभव के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। इसमें उनके खिलाफ गंभीर और गैरजमानती धाराएं लगाई गई हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी बिभव कुमार की तलाश में जुटी है।
शरीर पर चार जगह चोट के निशान
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के शरीर पर कुल 4 जगहों पर चोट के निशान पाए गए हैं। स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में साफ है कि उनके बाएं पैर में चोट है। स्वाति मालीवाल के दाहिने गाल पर आंख के नीचे भी चोट के निशान पाए गए हैं। स्वाति मालीवाल के पैर और दाईं आंख के नीचे समेत कुल चार जगहों पर चोट के निशान पाए गए हैं। बता दें कि दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल जब मेडिकल कराने अस्पताल पहुंची थीं तो उन्होंने कहा था कि उनके सिर पर भी मारा गया था।
एक और वीडियो आया सामने
स्वाति मालीवाल को कुछ सुरक्षाकर्मी सीएम आवास से बाहर ले जाते दिखे रहे हैं। इस वीडियो को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल लड़खड़ाकर नहीं चल रही हैं। सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड यह वीडियो 13 मई का बताया जा रहा है, जिस दिन स्वाति मालीवाल के साथ कथित रूप से मारपीट की गई थी। इस वीडियो में दिख रहा है कि वह महिला सुरक्षाकर्मी स्वाति मालीवाल का हाथ पकड़े हैं और आप सांसद उनका हाथ झटक रही हैं।