उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव से अलग होने के बाद अपना राजनीतिक दल लॉन्च कर दिया है। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी रखा है।
समाजवादी पार्टी से दिया था इस्तीफा
हाल ही में स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी से राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दिया था। जिसके बाद उन्होंने इस नए गठन का ऐलान किया है, उन्होंने पार्टी का झंडा और नाम भी लॉन्च कर दिया है। इनकी इस नई पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (RSSP) होगा। पार्टी के झंडे में नीला, लाल और हरा रंग होगा।
बता दें, बीते दिनों समाजवादी पार्टी पर कई आरोप लगाते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपने पत्र में अखिलेश यादव को कहा था कि डॉ. राममनोहर लोहिया और डॉ. भीमराव आंबेडकर समेत महापुरुषों ने 85 बनाम 15 का नारा दिया था। लेकिन पार्टी इस नारे का लगातार निष्प्रभावी कर रही है।