मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव परिणामों पर नजर डाले तो भाजपा जहाँ प्रचंड बहुमत से जीत की और लगातार अग्रसर है तो वहीं कांग्रेस का हाल बेहाल हो गया है। इस चुनाव में सीएम शिवराज की लाड़ली बहनों के लिए चलाई गयी कल्याणकारी योजनाओं ने कमाल कर दिखाया है। इस चुनाव में महिला वोटर्स इतना अधिक प्रभावित हुई कि भैया शिवराज के सिर पर एक बार फिर जीत का सेहरा पहना दिया है। जीत के बाद हर तरफ जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सीएम शिवराज से मिलने सीएम हाउस पहुंचे तो वहीं इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भी सभी प्रदेशवासियों को आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री शिवराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा- मध्यप्रदेश में भाजपा की यह शानदार विजय आदरणीय प्रधानमंत्री जी के प्रति असीम श्रद्धा और अकाट्य विश्वास तथा उन्होंने जो यहाँ सभाएं की और जनता से अपील की, वह जनता के दिलों को छू गयी और उसी के कारण यह परिणाम आ रहे हैं। डबल इंजन की सरकार, दिल्ली में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जो काम किया, उसे हमने यहाँ इम्प्लीमेंट किया और यहाँ जो योजनाएँ बनीं, लाड़ली लक्ष्मी से लेकर लाड़ली बहना तक का जो अद्भुत सफर तय किया, गरीबों, किसानों, भांजे-भांजियों के लिए जो काम हुए, वो भी जनता के दिल को छू गये।
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहनाओं से मुलाकात की और कहा, “PM मोदी करोड़ों जनता के हृदय के हार हैं और देश की जनता के मन में भी बसते हैं। ये विश्वास की जीत है जो बीजेपी को आज मिल रहा है और मेरे बहनों आपने जो प्यार और आर्शीवाद दिया उसके लिए मैं आपके सामने नतमस्तक होता हूं। लाड़ली बहनों के साथ होने से बीजेपी को ये जीत हासिल हुई है।”
वहीं, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, यह विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास और गरीब कल्याण की योजनाओं की विजय है। हमारे बूथ कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम की विजय है। भाजपा अब तक की सर्वाधिक सीट जीतकर मध्य प्रदेश में इतिहास बनाएगी। आपको बता दें, दोपहर तीन बजे तक मध्य प्रदेश में भाजपा 161 सीटों पर आगे है। वहीं कांग्रेस 66 सीटों पर आगे चल रही है।