Home » शैतान फिल्म दुनिया भर में मचा रही धूम, पहले ही दिन किया 21.9 करोड़ का कलेक्शन

शैतान फिल्म दुनिया भर में मचा रही धूम, पहले ही दिन किया 21.9 करोड़ का कलेक्शन

फरवरी के महीने में कई अलग-अलग फिल्मों ने सिनेमा घरों में दस्तक दी और वहीं एक से बढकर एक फिल्मे  मार्च में भी आई उन्ही में से एक फिल्म अजय देवगन, माधवन और ज्योतिका की फिल्म शैतान  ने 8 मार्च को पूरे सिनेमा घरों में धमाल मचा कर रख दिया है। इसका केवल एक ट्रेलर देख कर ही लोगों में इस फिल्म को देखने की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। आर माधवन इस फिल्म में दुशमन के किरदार में नजर आए जिसमें इनकी पावरफुल एक्टिंग और स्टोरी लाइन जानने के लिए सिनेमा घरों में इन के फैंस की भारी मात्रा में कतारे देखने को मिली जिससे बॉक्स ऑफिस पर  भी असर देखने को मिला। शैतान फिल्म का निर्देशन दिग्गज फिल्ममेकर विकास बहल ने किया। यह पराप्राकृतिक फिल्म है जो गुजराती फिल्म वश की रीमेक है। 

इस गुजराती फिल्म का रीमेक है शैतान-

शैतान फिल्म के रिलीज होते ही सिनेमा घरों में लोगों की भीड़  उमड़ पड़ी जिससे पहले जिन ही शैतान फिल्म ने अच्छी कमाई की है। यह गुजरात फिल्म  ‘वश’ रीमेक है। जो काले जादू, खुलासा और थ्रिलर पर आधारित है इस फिल्म का सस्पेंस आखरी तक बरकरार रहता है। बॉक्स ऑफिस पर 14.50 करोड़ से शुरुहोनो वाली फल्म ‘शैतान’ ने दुनियाभर में सबसे अधिक कमाई की है।

यूए सर्टिफिकेट- शैतान फिल्म को यूए सर्टिफिकेट दिया गया है। इस यूए सर्टिफिकेट का मतलव है कि इस फिल्म को किसी भी उम्र के लोग हिना किसी रोक-टोक के देख सकते हैं इसकेलिए कोई पाबंदीयां नहीं होगीं।

फिल्म में चार बदलाव के वाद किया गया रिलीज-

  1. इस फिल्म के डिस्क्लेमर में वॉइसओवर को जोड़कर बताया गया है कि यह फिल्म किसी भी प्रकार के काले जादू को बड़ावा नहीं देती है।
  2. इस फिल्म में शराव के सेवन के वाद गाली गलोंच वाले सीन को चीखने चिल्लाने वाले सेन में बदला गया है।
  3. शैतान फिल्म में सबसे ज्यादा बदलाव मुंह से निकलने वाले खून के सीन में किया गया।
  4. इस फिल्म में मुंह से निकलने वाले खून में 25 प्रतिशत कटोती की गई है।

शैतान फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में कमाए इतने करोड़- इस फिल्म के रिलीज होने के वाद वर्ल्डवाइड कलेक्शन की उम्मीद से कई ज्यादा कमाई  हुई। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 21.9 करोड़ से ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है। यह फिल्म अक्षय कुमार की ‘सेल्फी’  फिल्म जिसने 16 करोड़ कमाए थे शैतैन ने इसके लाइफटाइम कलेक्शन को भी पार कर दिया है।

By Shalini Chourasiya

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd