258
मुंबई। महाराष्ट्र की वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला पहली महिला डीजीपी बन गईं । हालांकि इसपर बीतें कई दिनों से लगातार चर्चा चल रही थी। जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रश्मी शुक्ला को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया। वो इस पद पर आसीन होने वाली पहली महिला हैं।
बता दें, 1998 बैच की आईपीएस अधिकारी शुक्ला वर्तमान में सीमा सशस्त्र बल की महानिदेशक हैं। वो डीजीपी रजनीश शेठ का स्थान लेंगी जो 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए। वह अन्य राज्य और केंद्रीय पदों पर रहने के अलावा राज्य खुफिया विभाग की पूर्व निदेशक भी रह चुकी हैं।