Home » Rose Day: 7 फरवरी को बनाएं यादगार, ऐसे करें अपने प्यार का इजहार, जानें किस रंग का गुलाब रिश्ते में डालता क्या असर

Rose Day: 7 फरवरी को बनाएं यादगार, ऐसे करें अपने प्यार का इजहार, जानें किस रंग का गुलाब रिश्ते में डालता क्या असर

फरवरी के महीने का हर प्रेम करने वालों को बहुत बेसब्री से इंतजार होता है। इस महीने को प्यार का महीना भी कहा जाता है, क्योंकि इस माह में 7 दिन तक लगातार भिन्न तरीकों से अपने प्रेमी व प्रेमिका का दिल जितने का प्रयास करते हैं। इन सात दिनों का हर दिन खास होता है। लेकिन इसमें सबसे खास अंतिम दिन होता है, जिसे वैलेंटाइन डे के नाम से जानते हैं। वैलेंटाइन वीक की शुरूआत 7 फरवरी यानी रोज डे से होती है। इस दिन आप अपने दोस्त, पार्टनर या वह व्यक्ति जिसे आप पसंद करते हैं उसे प्यार का प्रतीक गुलाब देकर इजहार कर सकते हैं।

रोज डे मनाते क्यों हैं-

कपल्स फरवरी आते हीं वैलेंटाइन वीक का इंतजार तो करने लगते हैं, लेकिन उनके दिमाग में यह प्रश्न आना भी स्वभाविक है कि आखिर वैलेंटाइन के शुरूआती दिन को रोज डे क्यों मनाया जाता है। इसको मनाने के पीछे का कारण भी गुलाब हीं है। जी हां, गुलाब को प्यार का प्रतीक माना जाता है। अलग-अलग गुलाब के साथ-साथ उनका भिन्न भाव भी होता है। गुलाब की महक प्रेमी व प्रेमिकाओं के बीच की दूरी को कम करता है और प्यार को बढाने में मदद करता है।

इस दिन से जुङा इतिहास-

रोज डे को मनाने के पीछे एक खास वजह इसका इतिहास भी है। मुगल बेगम नूरजहां को लाल गुलाब बहुत पसंद थे। इसको ध्यान में रखते हुए जहांगीर नूरजहां को खुश करने के लिए रोजाना एक टन ताजे लाल गुलाब उनके महल भेजा करते थे। उन दोनों कि यह प्रेम कहानी काफी प्रसिद्ध हुई थी। इन्हीं के साथ इतिहास मे एक कहानी महारानी विक्टोरिया के दौर की है। जब लोग अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए अलग-अलग रंग के गुलाब भेजा करते थे।

जानें किस रंग का गुलाब रिश्ते में डालता क्या असर

लाल गुलाब- लाल गुलाब को प्यार का इजहार करने के लिए किया जाता है। यह रिलेशनशिप के लिए सम्मान और रोमांस का दर्शाता है। 

पीला गुलाब- पीला गुलाब दोस्ती को दर्शाता है। यदि आप किसी के साथ दोस्ती से प्यार की शुरूआत करना चाहते हैं, तो पीला गुलाब सही चयन हो सकता है।

गुलाबी गुलाब- गुलाबी रंग के गुलाब गुप्त प्रेम को दर्शातें हैं। इसे आप अपने बेस्ट फ्रेंड  को दे सकते हैं।

नारंगी गुलाब- नारंगी गुलाब आकर्षण का प्रतीक माना जाता है। यदि आप किसी से आकर्षित हुए हैं तो आप नारंगी गुलाब देकर इसका इजहार कर सकते हैं।

सफेद गुलाब- सफेद रंग को शांति और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है साथ हीं इसे देकर लोग माफी मांगते हैं। अगर इसे कोई किसी को देता है तो इसका मतलब है कि उसको उसके साथ से रहना अच्छा लगता है।

इस तरह अलग-अलग गुलाब से आप अपने पसंद से प्रेम का इजहार कर सकते हैं।

By Anupam Tiwari

7th feb rose dayDiValue of different rosesHistory of valentine's dayValentine Week List 2024Valentine's dayValentine's day 2024

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd