Home » अगर आपको भी तरक्की में आ रही है बधाएं, इन चीज़ों को घर से जल्द कर दें बाहर

अगर आपको भी तरक्की में आ रही है बधाएं, इन चीज़ों को घर से जल्द कर दें बाहर

कई बार लाखों मेहनत और उपायों के बाद भी एक व्यक्ति को जीवन मे तरक्की नहीं मिल पाता है। वह तरक्की के लिए ना जाने क्या-क्या नहीं करता कभी पूजा-पाठ तो कभी कुछ ऐसे प्रयास जो करने मे कई दिक्कतों का सामना करना पङता है। परन्तु क्या कभी आपने सोचा है कि इसके पीछे का कारण वास्तु दोष हो सकता है। जी हां वास्तु शास्त्र के मुताबिक जब कई प्रयासों के बाद भी आपका रुका हुआ कार्य सफल नही हो रहा है तो इसका कारण वास्तु दोष हो सकता है। आइए जानते हैं कि वास्तु दोष को आप कैसे दूर कर सकते हैं-

एंट्रेस पर टूटा खंभा  या टूटी फर्नीचर-

ध्यान रखें कि भूलकर भी घर के मेन द्वार पर कभी भी टूटी कुर्सी या टूटी फर्नीचर ना रखें। ऐसा करने से आप वास्तु दोष से बच सकते हैं। और साथ मे यह भी ध्यान रखें कि घर के मेन गेट पर कभी टूटा खंभा  ना हो ऐसा करने से मां लक्ष्मी आपके घर मे विराजमान रहेंगी।

पुरानी मैग्जीन या पुराने अखबार-

वास्तु दोष के अनुसार जिन घरों मे पुरानी मैग्जीन या पुराने अखबार होते हैं, वहां कभी भी तरक्की नही होती है। इसलिए इन वस्तुओं के इकट्ठा होने से पहले घर से बाहर कर दें।

बंद या खराब घङी-

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपके घर मे वास्तु दोष है तो इसका कारण बंद या खराब घङी हो सकता है। ऐसा माना जाता है कि बंद घङी होने से इंसान का समय रुक जाता है। इसके बचाव के लिए आप खराब घङी को सही करवा लें और जो बंद है तो उसे घर से बाहर निकाल दें। इन सभी उपायों से आप वास्तु दोष से बच सकते हैं।

स्वदेश समूह इस लेख मे दी गई जानकारी तथा सामग्री किसी प्रकार की गारंटी या प्रामाणिकता पर आधारित नहीं है। हमारे तरफ से यह न्यूज विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों तथा इंटरनेट पर दी गई जानकारी के द्वारा आप तक पहुँचाई गई है। पाठक इसे एक खबर के तरह हीे लें। हमारा उद्देश्य आप तक सूचना पहुँचाना है। यदि पाठक इसे किसी तरह से उपयोग करते हैं तो इसके जिम्मेदार वह स्वयं होंगे।

by Anupam Tiwari

JyotishVastu Shastra

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd