जयपुर समेत विभिन्न इलाकों में सुबह-सुबह चली सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुराकर रख दिया.
जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर से सर्दी ने कंपकंपी छुड़ा दी है. बिन बारिश के ही जयपुर समेत विभिन्न इलाकों में सुबह-सुबह चली सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुराकर रख दिया. सर्दी का फिर से यह आलम हो गया है कि सीकर के फतेहपुर में तापमापी पारे ने गोता लगा दिया है. यहां तापमान एक बार फिर से डेढ़ डिग्री के नीचे चला गया है. पहले जहां अधिकतर शहरों को तापमान 10 से 15 डिग्री के बीच तक पहुंच गया था. वह अब वापस 10 डिग्री के नीचे आ गया है. शुक्रवार को सबसे ठंडा शहर फतेहपुर रहा. वहां 1.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को फतेहपुर ही नहीं बल्कि राजस्थान के कई शहरों का न्यूनतम तापमान चार डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. इनमें सीकर में 2.7, करौली में 3, चूरू और भीलवाड़ा में 3.5 डिग्री और बारां के अंता में 3.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. राजस्थान में केवल जैसलमेर, फलौदी, बीकानेर और डूंगरपुर में तापमान 10 डिग्री से ऊपर रहा है. जयपुर में तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस रहा. इनके अलावा सभी शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है.
आगामी 15 फरवरी तक इसके शुष्क ही बने रहने के आसार हैं. आगामी 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. उसके बाद 2 डिग्री सेल्सियस तक पारा चढ़ सकता है. मौसम विभाग ने शनिवार को अलवर, भीलवाड़ा, झुंझुनूं, करौली, सीकर और चूरू में शीतलहर चलने की चेतावनी दी है. इन जिलों के लिए शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है.